कोरोना की मार गगनयान मिशन पर भी पड़ी, रूस में अभ्यास कर रहे अंतरिक्ष यात्रियों का प्रशिक्षण रोका

Edited By Yaspal,Updated: 06 Apr, 2020 08:17 PM

stopping the training of astronauts practicing in russia of gaganyan mission

कोरोना वायरस महामारी का पूरी दुनिया पर असर पड़ा है। कई देशों में लॉकडाउन लागू है। कोरोना का असर गगनयान मिशन पर भी पड़ा है। रूस में गगनयान के चार भावी अंतरिक्ष यात्रियों का प्रशिक्षण फिलहाल स्थगित कर दिया गया है क्योंकि जिस स्थान पर प्रशिक्षण होने...

नई दिल्लीः कोरोना वायरस महामारी का पूरी दुनिया पर असर पड़ा है। कई देशों में लॉकडाउन लागू है। कोरोना का असर गगनयान मिशन पर भी पड़ा है। रूस में गगनयान के चार भावी अंतरिक्ष यात्रियों का प्रशिक्षण फिलहाल स्थगित कर दिया गया है क्योंकि जिस स्थान पर प्रशिक्षण होने वाला था उसे कोरोना वायरस के फैलने को देखते हुए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। यह जानकारी सोमवार को सूत्रों ने दी।
PunjabKesari
अंतरिक्ष में भारत के मानव मिशन के लिए चुने गए भारतीय वायुसेना के चार टेस्ट पायलटों का प्रशिक्षण मॉस्को के नजदीक यू. ए. गैगरिन रिसर्च एंड टेस्ट कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर में फरवरी से चल रहा था। सूत्रों ने बताया कि बहरहाल, कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए पिछले हफ्ते से केंद्र को बंद कर दियया गया है। एक सूत्र ने बताया, ‘‘हमारे (भावी) अंतिरक्ष यात्री ठीक हैं। फिलहाल वे हॉस्टल में हैं। हमें बताया गया है कि महीने के अंत तक केंद्र खुलेगा।''
PunjabKesari
यह पूछने पर कि करीब चार हफ्ते तक प्रशिक्षण रोके जाने से क्या प्रशिक्षण कार्यक्रम पर असर पड़ेगा तो सूत्रों ने कहा कि हालांकि प्रशिक्षण कार्यक्रम 12 महीने से अधिक समय तक चलेगा लेकिन कुछ परिस्थितियों में इसे तीन महीने और बढ़ाया जा सकता है। भारत के पहले मानव सहित अंतरिक्ष मिशन गगनयान को करीब 2022 तक अमली जामा पहनाए जाने की योजना है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!