कोई दारू से ब्रश करता तो कोई साली लेकर पहुंचा, Aniruddhacharya जी के पास आई अजीब शिकायतें कि लोग हंसने को हो गए मजबूर!

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 21 Feb, 2025 09:17 AM

strange complaints came to aniruddhacharya ji that people were forced to laugh

धर्म गुरु अनिरुद्धाचार्य महाराज के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो में भक्त अपनी निजी और अजीब शिकायतों के साथ महाराज के पास पहुंचते हैं। इन शिकायतों को सुनकर खुद महाराज भी कभी-कभी हैरान हो जाते हैं। वहीं उनके द्वारा दी गई...

नेशनल डेस्क। धर्म गुरु अनिरुद्धाचार्य महाराज के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो में भक्त अपनी निजी और अजीब शिकायतों के साथ महाराज के पास पहुंचते हैं। इन शिकायतों को सुनकर खुद महाराज भी कभी-कभी हैरान हो जाते हैं। वहीं उनके द्वारा दी गई सलाह सोशल मीडिया यूजर्स को बहुत पसंद आती है। हाल ही में उनके दो वीडियो वायरल हुए हैं जिनमें दो अलग-अलग भक्त अपनी समस्याओं को लेकर महाराज के पास पहुंचे हैं।

पहला वीडियो: शराब और अवैध रिश्ते की शिकायत

पहले वीडियो में एक महिला अपने पति के शराब की लत और अवैध रिश्ते की शिकायत लेकर अनिरुद्धाचार्य महाराज के पास पहुंची। महिला ने बताया कि उसका पति शराब पीने की लत में इतना डूबा हुआ है कि वह शराब से ही ब्रश करता है। इसके अलावा उसका पति किसी लड़की के पीछे भी भागता रहता है और महिला इस वजह से बहुत परेशान है। महिला ने कहा कि पहले उसके पास बहुत कुछ था लेकिन अब पति के कारण सब खत्म हो गया है। महिला ने कई बार अपने पति को पकड़ा लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: Israel: तेल अवीव में तीन बसों में सीरियल ब्लास्ट, आतंकवादी Attack का शक

 

इस पर अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा कि यदि आपको पता चले कि आपके पति का उस महिला के साथ अफेयर है तो उस महिला को सजा देने के लिए उसकी छाती पर मूंग दर दीजिए और उसके बाल नोच लीजिए। महाराज ने यह भी कहा कि यह सलाह वह सिर्फ उस महिला के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए दे रहे हैं।

दूसरा वीडियो: साली के साथ रिश्ते पर सलाह

दूसरे वीडियो में एक 45 वर्षीय शख्स अपनी अजीब समस्या लेकर महाराज के पास पहुंचे। शख्स ने बताया कि उनकी साली उनके साथ ही रहती है और उनकी उम्र 45 साल है जबकि साली की उम्र 21 साल है। शख्स ने यह भी कहा कि वह दोनों एक ही घर में रहते हैं, लेकिन गांववाले उनकी इस स्थिति पर उलटी-सीधी बातें करते रहते हैं। शख्स परेशान था कि लोग क्यों कह रहे हैं कि उसने अपनी साली को क्यों रखा हुआ है।

 

यह भी पढ़ें: Social Media Accounts: महाकुंभ संगम में नहाती हुईं महिलाओं के अश्लील वीडियो वायरल, 15 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर FIR दर्ज

 

इस पर अनिरुद्धाचार्य महाराज ने हंसते हुए जवाब दिया कि आपने तो अपनी साली पर ही कब्जा कर लिया है। जब शख्स ने कहा कि साली तैयार है तो वह क्या कर सकता है तो महाराज ने मजाक करते हुए कहा कि गांववालों से कह दो, "मैंने रखा है तो तुम भी रख लो।"

वायरल वीडियो की वजह

इन दोनों वीडियो में महाराज के जवाब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बने हैं। उनके जवाब में सख्ती और मजाक दोनों ही हैं जो यूजर्स को बहुत पसंद आते हैं। अनिरुद्धाचार्य महाराज अपनी चुटीली बातें और कड़ी सलाहों के जरिए भक्तों की समस्याओं को हल करते हुए उन्हें एक नया नजरिया देते हैं। उनके इन वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को हंसाया और सोचने पर मजबूर किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!