mahakumb

इस Valentine's Day पर अजीबोगरीब ऑफर, 400 रुपए से भी कम में किराए पर लें बॉयफ्रेंड

Edited By Radhika,Updated: 14 Feb, 2025 03:15 PM

strange offer on this valentine s day rent a boyfriend for less than rs 400

वैलेंटाइन डे के मौके पर बेंगलुरु में कुछ पोस्टर सामने आए हैं, जिनसे लोग हैरान हैं। इन पोस्टरों में लिखा था, "बॉयफ्रेंड किराए पर लो" और साथ में एक क्यूआर कोड भी दिया गया था। पोस्टर पर यह ऑफर था कि सिर्फ ₹389 में एक दिन के लिए बॉयफ्रेंड किराए पर मिल...

नेशनल डेस्क: वैलेंटाइन डे के मौके पर बेंगलुरु में कुछ पोस्टर सामने आए हैं, जिनसे लोग हैरान हैं। इन पोस्टरों में लिखा था, "बॉयफ्रेंड किराए पर लो" और साथ में एक क्यूआर कोड भी दिया गया था। पोस्टर पर यह ऑफर था कि सिर्फ ₹389 में एक दिन के लिए बॉयफ्रेंड किराए पर मिल सकता है। इस वजह से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और लोगों में गुस्सा भी है। पोस्टरों में लिखा था, "वैलेंटाइन डे पर बॉयफ्रेंड नहीं है? तो एक दिन के लिए रेंटल बॉयफ्रेंड ले लो।"

389 में एक दिन का बॉयफ्रेंड!

 बेंगलुरु के जयनगर और बनाशंकरी इलाकों में कुछ पोस्टर चिपकाए गए हैं, जिनमें लिखा है, "बॉयफ्रेंड किराए पर लो सिर्फ ₹389, स्कैन मी।" इसका मतलब है कि कोई सिर्फ ₹389 में एक दिन के लिए बॉयफ्रेंड किराए पर ले सकता है। ये पोस्टर जयनगर के 8वें ब्लॉक और बनाशंकरी बीडीए कॉम्प्लेक्स के पास देखे गए हैं।

PunjabKesari

लोगों में फूटा गुस्सा- 

जनता ने इन अजीब पोस्टरों पर कड़ी नाराजगी जताई है। लोगों ने एक्स (ट्विटर) पर बेंगलुरु पुलिस को टैग करते हुए उनसे मांग की है कि ऐसे पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जो शहर की संस्कृति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि इस तरह के विज्ञापन समाज के लिए गलत संदेश देते हैं और युवाओं को गलत दिशा में ले जाते हैं। फिलहाल, ये पोस्टर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं और लोग इस तरह के ऑफर्स की आलोचना कर रहे हैं। कई लोग इसे वैलेंटाइन डे का मजाक बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे समाज के लिए खतरनाक ट्रेंड मान रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर इंटरनेट और सोशल मीडिया के ज़माने में ऐसे विवादित विज्ञापनों और उनके समाज पर पड़ने वाले असर पर बहस को जन्म दिया है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!