दिल्ली में ट्रांसपोर्ट विभाग की सख्त कार्रवाई, 4,188 गाड़ियां की जब्त

Edited By Parminder Kaur,Updated: 21 Dec, 2024 12:57 PM

strict action by delhi transport department 4 188 vehicles confiscated

दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार का ट्रांसपोर्ट विभाग सख्त कार्रवाई कर रहा है। गाड़ियों के धुएं से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए विभाग ने नियमों का उल्लंघन करने वाली गाड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग ने विशेष...

नेशनल डेस्क. दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार का ट्रांसपोर्ट विभाग सख्त कार्रवाई कर रहा है। गाड़ियों के धुएं से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए विभाग ने नियमों का उल्लंघन करने वाली गाड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग ने विशेष टीमें बनाकर दिल्ली के सभी प्रमुख बॉर्डर्स और शहर के अंदर जगह-जगह निगरानी बढ़ा दी है। इसके अलावा कैमरों की मदद से भी गाड़ियों पर नजर रखी जा रही है। 16 दिसंबर से ग्रैप-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के दोबारा लागू होने के बाद विभाग ने कार्रवाई और तेज कर दी है।

अब तक 4,188 गाड़ियां जब्त, 3,000 से ज्यादा चालान

दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग के सूत्रों के अनुसार, इस महीने एनफोर्समेंट की टीमों ने अब तक 3,000 से ज्यादा चालान काटे हैं और 4,188 गाड़ियों को जब्त किया है। इनमें डीजल की 10 साल और पेट्रोल की 15 साल पुरानी गाड़ियां शामिल हैं। दिल्ली में इन गाड़ियों का चलाना प्रतिबंधित है। इसके अलावा ग्रैप-4 के तहत पेट्रोल की बीएस-3 और डीजल की बीएस-4 गाड़ियों को भी चलाने की अनुमति नहीं है। विभाग की टीमें इन गाड़ियों पर विशेष ध्यान दे रही हैं। 

1 से 19 दिसंबर के बीच विभाग ने डीजल की 10 साल पुरानी 153 गाड़ियां जब्त की हैं। पेट्रोल की 15 साल पुरानी 3,273 टू-व्हीलर, 496 श्री-व्हीलर और 4-व्हीलर गाड़ियां भी जब्त की गईं। इसके अलावा परमिट नियमों का उल्लंघन करने वाली 70 प्राइवेट बसें, ओवरलोडिंग करने वाले 83 हैवी गुड्स व्हीकल्स और 113 मीडियम और लाइट गुड्स व्हीकल्स भी जब्त किए गए हैं। इस तरह कुल मिलाकर 4,188 गाड़ियां जब्त की जा चुकी हैं। इसके अलावा बिना वैलिड पीयूसी (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) सर्टिफिकेट वाली गाड़ियों, अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ियों और लेन नियमों का उल्लंघन करने वाली गाड़ियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इस महीने के अंदर अब तक इन गाड़ियों के 8,220 चालान काटे गए हैं। इनमें से 2,235 चालान बिना वैलिड पीयूसी के 2,989 चालान अवैध पार्किंग के और बाकी चालान लेन नियमों के उल्लंघन के हैं। इन कार्रवाईयों के दौरान करीब 500 गाड़ियां भी जब्त की गई हैं।

जुर्माना भी वसूला गया

इन चालानों के जरिए विभाग ने 5,98,08,618 रुपए का जुर्माना भी वसूला है। यह कार्रवाई प्रदूषण को कम करने और दिल्ली की हवा को साफ रखने के लिए की जा रही है। दिल्ली सरकार का ट्रांसपोर्ट विभाग अब तक की इस कार्रवाई से प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है और शहरवासियों को स्वच्छ हवा देने के लिए लगातार प्रयासरत है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!