UP: पढ़ने आते हो या मोबाइल चलाने? टीचर ने टोका तो छात्र ने चाकू से कर दिया हमला

Edited By Pardeep,Updated: 12 Dec, 2024 10:25 PM

student stabbed teacher in class for not letting him use mobile phone

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कक्षा में मोबाइल चलाने से मना करने पर 11वीं कक्षा के एक छात्र ने अध्यापक को कथित रूप से चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कक्षा में मोबाइल चलाने से मना करने पर 11वीं कक्षा के एक छात्र ने अध्यापक को कथित रूप से चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने मीडिया को बताया, "थाना मोतीपुर अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे में नवयुग इंटर कॉलेज है जहां छात्रों को मोबाइल लाना व इस्तेमाल करना मना है। तीन दिन पहले राजेंद्र प्रसाद नामक अध्यापक ने कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले कुछ लड़कों के मोबाइल अपने पास जब्त कर लिए थे। इस पर छात्र नाराज थे।" 

उन्होंने बताया कि आज जब वह शिक्षक छात्रों की हाजिरी ले रहे थे तभी उनमें से एक लड़के ने उनको चाकू मारकर घायल कर दिया जिसके बाद घायल अध्यापक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। अध्यापक के परिजन की तहरीर पर एक लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हमलावर छात्र से चाकू बरामद कर उससे पूछताछ की जा रही है। कुशवाहा ने बताया कि कक्षा व कॉलेज के गलियारों में लगे सीसीटीवी फुटेज तथा छात्रों व स्कूल कर्मियों से की जा रही पूछताछ के आधार पर अगर अन्य छात्रों की संलिप्तता मिली तो उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। 

घायल अध्यापक राजेंद्र प्रसाद ने अस्पताल में संवाददाताओं को बताया, "बीते दिनों कुछ बच्चों का मोबाइल जमा किया गया था। हालांकि बाद में सबको उनके मोबाइल वापस कर दिए गये थे लेकिन इस बात को लेकर वे नाराज थे। घटना में तीन छात्र शामिल थे। एक लड़का कटार लेकर आया, दूसरे ने हमला किया तो तीसरे ने उनकी मदद की। अचानक मेरे गले पर हमला हुआ तो मैं कुछ समझ नहीं सका। जब मैंने बचने के लिए उसे हटाया तो उसने मेरे सिर पर वार कर दिया।" 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!