Edited By Punjab Kesari,Updated: 28 Jan, 2018 05:26 PM
गणतंत्र दिवस पर जहां पूरा देश राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ लेता है वहीं मध्य प्रदेश के एक आईटीआई कालेज में अनोखी शपथ दिलवाई गई। 26 जनवरी को छात्र-छात्राओं ने ध्वज फहराकर आगामी चुनाव में भाजपा को वोट न देने की शपथ ली...
नेशनल डेस्क: गणतंत्र दिवस पर जहां पूरा देश राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ लेता है वहीं मध्य प्रदेश के एक आईटीआई कालेज में अनोखी शपथ दिलवाई गई। 26 जनवरी को छात्र-छात्राओं ने ध्वज फहराकर आगामी चुनाव में भाजपा को वोट न देने की शपथ ली। यह मामला भाजपा शासित मध्य प्रदेश के इटारसी के आईटीआई कालेज का है। इस शपथ ग्रहण समारोह की एक वीडियो भी सामने आई है जो तेजी से वायरल हो रही है।
छात्रों ने की ऑनलाइन परीक्षा बंद करने की मांग
दसअसल यह पूरा मामला ऑनलाइन परीक्षा से जुड़ा हुआ है। इस कॉलेज के छ़ात्रों की मांग है कि आईटीआई में कंप्यूटर की ऑनलाइन परीक्षा बंद कराई जाए जिसके विरोध में यह शपथ ली गई। शपथ दिलवाने के दौरान कहा गया कि जब तक भारतीय जनता पार्टी ऑनलाइन परीक्षा बंद नहीं कर देती तब तक मैं उन्हे वोट नहीं दूंगा, न ही भारतीय जनता पार्टी के किसी कार्यकर्ता का कोई सहयोग करूंगा। वीडियो में यह भी कहा गया कि मैं यह भी शपथ लेता हूं कि 24 घंटे के भीतर कम से कम तीन लोगों को मैं इस तरह की शपथ के लिए प्रेरित करूंगा, साथ ही मैं अपने ग्राम के और अपने क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के भष्ट्राचार, अन्याय के बारे में लोगों को जागरुक करूंगा।
भाजपा ने दी सफाई
वहीं इसे लेकर भाजपा के प्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें तकनीकी संस्थान के विद्यार्थी हैं। परीक्षा लेना एक संस्था का काम है और वह संस्था ही तय करती है कि परीक्षा कैसे लेनी है। आशंका है कि इसके पीछे कांग्रेस या शिक्षा माफिया का हाथ हो सकता है। बता दें कि मध्य प्रदेश में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। राज्य में विधानसभा की 230 सीटें हैं साल 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 165 सीटें, कांग्रेस को 58 सीटें, बीएसपी को चार और अन्य को तीन सीटें मिली थी।