Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 30 Mar, 2025 04:16 PM

Studio Ghibli style AI image का क्रेज इस समय सिर चढ़कर बोल रहा है। OpenAI के ChatGPT के इस नए फीचर ने टेक वर्ल्ड में तहलका मचा दिया है। खास बात यह है कि अब इन घिबली स्टाइल AI इमेज को वीडियो में भी कनवर्ट किया जा सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर...
नेशनल डेस्क: Studio Ghibli style AI image का क्रेज इस समय सिर चढ़कर बोल रहा है। OpenAI के ChatGPT के इस नए फीचर ने टेक वर्ल्ड में तहलका मचा दिया है। खास बात यह है कि अब इन घिबली स्टाइल AI इमेज को वीडियो में भी कनवर्ट किया जा सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन तस्वीरों की धूम मची हुई है और हर कोई इसे ट्राई कर रहा है। OpenAI ने 26 मार्च 2025 को ChatGPT में Studio Ghibli style AI image का फीचर जोड़ा था। यह फीचर लॉन्च होते ही इंटरनेट सेंसेशन बन गया। कुछ ही घंटों में हजारों लोग इस फीचर का इस्तेमाल करने लगे और सोशल मीडिया पर इन एनिमेटेड तस्वीरों की बाढ़ आ गई। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग और सेलिब्रिटी तक इस फीचर का लुत्फ उठा रहे हैं।
Instagram, Facebook, X समेत लगभग हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Studio Ghibli style AI images से भरा पड़ा है। OpenAI ने शुरुआत में यह फीचर केवल पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया था लेकिन बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब यह फ्री यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कर दिया गया है। ChatGPT के Studio Ghibli style AI images को वीडियो फॉर्मेट में भी बदला जा सकता है। यह पूरी तरह संभव है और इसके लिए OpenAI ने एक खास टूल विकसित किया है।
Sora Tool का इस्तेमाल करें
OpenAI का Sora टूल Studio Ghibli style AI images को कुछ ही सेकंड में वीडियो क्लिप में बदल सकता है। हालांकि, Sora Tool को केवल वही यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं जिनके पास ChatGPT Plus या ChatGPT Pro का सब्सक्रिप्शन है। अगर आपके पास इन प्लान्स में से कोई भी नहीं है, तो घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि एक और फ्री तरीका भी मौजूद है।
फ्री में कैसे करें AI Image को वीडियो में कनवर्ट?
अगर आपके पास ChatGPT Plus या ChatGPT Pro का सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो आप Hedra tool का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक फ्री टूल है जो AI इमेज को वीडियो क्लिप में बदलने की सुविधा देता है।
Hedra Tool का इस्तेमाल करने का तरीका:
-
सबसे पहले Hedra Tool की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
-
अपना अकाउंट क्रिएट करें।
-
लॉगिन करने के बाद "वीडियो" सेक्शन पर जाएं।
-
Studio Ghibli style AI image को अपलोड करें।
-
अगर आप वीडियो में स्क्रिप्ट या म्यूजिक जोड़ना चाहते हैं, तो इसके लिए अलग से ऑप्शन मिलेगा।
-
Hedra टूल हर महीने अपने यूजर्स को 200 क्रेडिट्स फ्री में देता है जिससे 20 सेकंड तक की क्लिप बनाई जा सकती है।