सुचिर बालाजी की आत्महत्या या साजिश? Chat GPT पर सवाल, इस्तीफा और फिर बंद कमरे में लाश

Edited By Tanuja,Updated: 15 Dec, 2024 02:15 PM

suchir balaji s suicide or conspiracy questions on chat gpt

OpenAI के पूर्व कर्मचारी और भारतीय-अमेरिकन इंजीनियर सुचिर बालाजी का शव अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित उनके अपार्टमेंट में मिला। पुलिस और चीफ मेडिकल एग्जामिनर ने...

International Desk:  OpenAI के पूर्व कर्मचारी और भारतीय-अमेरिकन इंजीनियर सुचिर बालाजी का शव अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित उनके अपार्टमेंट में मिला। पुलिस और चीफ मेडिकल एग्जामिनर ने इसे शुरुआती जांच में आत्महत्या बताया है। सुचिर, जो OpenAI के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में गवाह और आलोचक रहे थे, उनकी मौत ने टेक्नोलॉजी और कॉर्पोरेट जगत में हलचल मचा दी है।

 

कौन थे सुचिर बालाजी 
26 वर्षीय सुचिर बालाजी OpenAI के साथ चार वर्षों तक काम करने के बाद, अगस्त 2024 में कंपनी से इस्तीफा दे चुके थे। उनका कहना था कि वे ऐसी तकनीक का हिस्सा नहीं बनना चाहते जो समाज को गर्त में ले जाए। अक्टूबर में न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने OpenAI पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसमें उन्होंने यूजर्स के डेटा के दुरुपयोग और नियमों की अनदेखी का मुद्दा उठाया।  

 

OpenAI और कॉपीराइट विवाद 
बालाजी ने OpenAI और इसके सबसे बड़े निवेशक, माइक्रोसॉफ्ट, पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया था। 25 नवंबर को उनकी मौत से ठीक एक दिन पहले कोर्ट में उनका नाम इस मामले में दर्ज किया गया। आरोप था कि OpenAI बिना सहमति के पत्रकारों, लेखकों, और कंपनियों के डेटा का उपयोग कर रहा है।  
 

घटना के बाद OpenAI और पुलिस का बयान   
OpenAI ने बालाजी की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके दोस्तों और परिवार के प्रति संवेदना जताई। वहीं, पुलिस ने बताया कि जांच में किसी तरह की गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले हैं। यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन सुचिर के घर में दरवाजा अंदर से बंद मिलने और मौत के समय की परिस्थितियों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।  

 

 बालाजी की चेतावनी और AI का खतरा 
बालाजी ने अपने साक्षात्कार में कहा था, *"अगर आप ऐसी तकनीक का हिस्सा हैं जो समाज को नुकसान पहुंचा रही है, तो आपको वह नौकरी छोड़ देनी चाहिए।"* उन्होंने AI कंपनियों के नियमों की अनदेखी को खतरनाक करार दिया था और चेताया था कि इससे समाज को बड़ा नुकसान हो सकता है। सुचिर बालाजी की मौत ने AI के तेजी से बढ़ते प्रभाव और इसके संभावित खतरों पर गंभीर बहस छेड़ दी है। 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!