Breaking




लापता भारतीय छात्रा सुदीक्षा कोनांकी के माता-पिता की गुहार-विदेशी पुलिस कह दे हमारी बेटी  मर गई...

Edited By Tanuja,Updated: 18 Mar, 2025 01:43 PM

sudiksha s parents request dominica declare her dead

डोमिनिकल गणराज्य में लापता हुई 20 वर्षीय भारतीय छात्रा सुदीक्षा कोनांकी के परिवार ने पुलिस से उनकी बेटी को मृत घोषित करने का अनुरोध किया...

New York: डोमिनिकल गणराज्य में लापता हुई 20 वर्षीय भारतीय छात्रा सुदीक्षा कोनांकी के परिवार ने पुलिस से उनकी बेटी को मृत घोषित करने का अनुरोध किया है। अमेरिकी मीडिया में यह जानकारी दी गई हैं। भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक कोनांकी को आखिरी बार छह मार्च को पुंटा काना शहर के रिउ रिपब्लिक रिसॉर्ट में देखा गया था। वह डोमिनिकन गणराज्य में छुट्टियां मनाते समय लापता हो गई थी। अमेरिकी संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​उसके लापता होने की जांच में कैरेबियाई देश के प्राधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं। काफी तलाश के बावजूद उसका शव नहीं मिला है।


 ये भी पढ़ेंः-इंतजार की घड़ियां खत्म !  सुनीता विलियम्स व साथियों ने अंतरिक्ष को कहा अलविदा, ‘स्पेसएक्स'' यान में धरती के लिए रवाना

‘एनबीसी न्यूज' ने मंगलवार को डोमिनिकन रिपब्लिक नेशनल पुलिस के प्रवक्ता डिएगो पेस्क्वेरा के हवाले से कहा कि कोनांकी के परिवार ने एजेंसी को एक पत्र भेजकर उसकी मृत्यु की घोषणा करने का अनुरोध किया है। कोनांकी परिवार से सोमवार रात टिप्पणी का अनुरोध किया गया था जिसका तत्काल कोई जवाब नहीं दिया गया। ‘सीएनएन न्यूज' की खबर के अनुसार, जांच से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि डोमिनिकन गणराज्य के प्राधिकारियों ने उस व्यक्ति का पासपोर्ट जब्त कर लिया है, जो कोनांकी के साथ आखिरी बार मौजूद था। सूत्र ने बताया कि डोमिनिकन गणराज्य के अटॉर्नी जनरल येनी बेरेनिस रेनोसो ने सप्ताहांत में जोशुआ स्टीवन रीबे से छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की और स्थानीय अभियोजक के साथ पूछताछ जारी रहने की उम्मीद है। रीबे को इस मामले में संदिग्ध नहीं माना गया है और उस पर कोई गलत काम करने का आरोप नहीं लगाया गया है।

 ये भी पढ़ेंः-फ्रांस ने मांगी 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' वापस, अमेरिका का करारा जवाब – "हम न होते तो आप जर्मन होते!"

‘न्यूयॉर्क पोस्ट' की खबर के अनुसार, कोनांकी के परिजन ने सोमवार को प्राधिकारियों को एक औपचारिक पत्र भेजा, जिसमें कहा गया किया गया कि छह मार्च की सुबह पुंटा काना समुद्र तट से गायब होने के बाद कोनांकी की कथित मौत में कोई संदिग्ध साजिश शामिल नहीं है। सूत्रों के अनुसार उसके माता-पिता ने यह भी लिखा कि इस मामले में प्राधिकारियों द्वारा की जा रहीं जांच पर उन्हें भरोसा है। उसके माता-पिता ने कहा कि युवती को जीवित देखने वाले अंतिम व्यक्ति रीबे ने जांचकर्ताओं के साथ सहयोग किया है। 

 ये भी पढ़ेंः-युद्धविराम की उम्मीदें ध्वस्त! गाजा में घातक इजराइली हमलों में 200 की मौत; नेतन्याहू बोले-और तेज़ होंगे अटैक, अमेरिका ने दिया समर्थन 
 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!