टॉयलेट सीट चटवाई, कमोड में सिर डलवाया... 26वें फ्लोर से कूदा बच्चा....मौत के बाद आरोपियों ने मनाया जश्न: मां ने खोले राज़

Edited By Anu Malhotra,Updated: 31 Jan, 2025 11:01 AM

suicide ernakulam kerala suicide ragging ragging in the school mihir

केरल के एर्णाकुलम में आत्महत्या से मरने वाले 15 साल के लड़के के परिवार ने चौंकाने वाला खुलासा किया। परिवार के अनुसार, आत्महत्या के पीछे स्कूल में खतरनाक रैगिंग थी। लड़के की मां रजना पीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा 'मिहिर को पीटा गया, वर्बल अब्यूज हुआ और...

नेशनल डेस्क: केरल के एर्णाकुलम में आत्महत्या से मरने वाले 15 साल के लड़के के परिवार ने चौंकाने वाला खुलासा किया। परिवार के अनुसार, आत्महत्या के पीछे स्कूल में खतरनाक रैगिंग थी। लड़के की मां रजना पीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा 'मिहिर को पीटा गया, वर्बल अब्यूज हुआ और आखिरी दिन भी उसे बुरी तरह के ह्यूमीलिएट किया गया। क्रूरता के कृत्यों ने उसे इस तरह तोड़ दिया कि हम समझ भी नहीं सकते'। 

बता दें कि मिहिर नाम के एक छात्र ने 15 जनवरी, 2025 को एर्नाकुलम के त्रिपुनिथुरा में स्थित अपनी अपार्टमेंट बिल्डिंग की 26वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी थी दिसके बाद उसकी मां रजना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि उन्होंने अपने पति के साथ यह पता लगाने के लिए जानकारी जुटाना शुरू कर दिया कि आखिर बेटे ने सुसाइड क्यों किया?
 
 उन्होंने बताया कि 'उसके दोस्तों ने हमें सच बताया कि मिहिर पर क्रूर अत्याचार किये गये थे। स्कूल और स्कूल बस में छात्रों के एक ग्रुप द्वारा रैगिंग की गई, धमकाया गया और शारीरिक हमला किया गया था।  मिहिर को पीटा गया, वर्बली अब्यूज किया गया और उसके अंतिम दिन भी उसे बुरी तरह से ह्यूमीलिएट किया गया। उसे जबरन वॉशरूम में लेजाकर, टॉयलेट सीट चाटने को कहा गया और फ्लश करते समय उसके सिर को टॉयलेट में धकेल दिया गया।  

PunjabKesari

उन्होंने लिखा कि 'मेरे बेटे को उसके स्किन कलर के कारण परेशान किया जाता था।  एक चौंकाने वाले चैट के स्क्रीनशॉट से उन बच्चों की क्रूरता की हद का पता चलता है। उन्होंने मैसेज भेजा था 'एफके निग्गा... वह वास्तव में मर गया और उन्होंने उसकी मौत का जश्न मनाया'। उन्होंने अपने पोस्ट के साथ कुछ चैट स्क्रीनशॉट भी अटैच किए।
 
उन्होंने कहा कि 'परिवार ने सबूतों के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय और डीजीपी को एक विस्तृत याचिका सौंपी है, जिसमें तत्काल और निष्पक्ष जांच का आग्रह किया गया है। वहीं इस मामले की हिल पैलेस पुलिस स्टेशन, त्रिपुनिथुरा में पहली सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज की गई है।  रजना ने कहा कि 'उनके बेटे की मौत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!