Edited By Radhika,Updated: 10 Feb, 2025 01:02 PM
दिल्ली चुनाव के नतीजे आने के बाद तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में सुकेश ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए उनकी हार पर बधाई दी है।
नेशनल डेस्क : दिल्ली चुनाव के नतीजे आने के बाद तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में सुकेश ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए उनकी हार पर बधाई दी है। उसने लिखा कि "आपका सारा अहंकार अब खत्म हो चुका है" और "सबसे पहले मैं आपको, मनीष जी और सत्येंद्र जी को हार की बधाई देता हूं।" सुकेश ने यह भी कहा कि अब आपकी भ्रष्ट पार्टी AAP सत्ता से बाहर हो गई है।
मैंने आपको पहले ही चुनाव हारने की चुनौती दी थी-
अपने पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया कि उसने पहले ही अरविंद केजरीवाल को चेतावनी दी थी कि वह अपनी सीट खो देंगे और उनकी पार्टी सत्ता से बाहर हो जाएगी। सुकेश ने कहा, "अगर आपके पास मेरे पिछले पत्र सुरक्षित हैं, तो कृपया उन्हें देखें। मैंने आपको 3, 6 और 8 महीने पहले चुनौती दी थी कि आप चुनाव हार जाएंगे और आज वही हुआ है।" सुकेश ने अपने पत्र में यह भी लिखा, "सारा अहंकार अब आपके साथ शौचालय में बह गया है।"
केजरीवाल पर कसा तंज-
सुकेश चंद्रशेखर ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए लिखा कि "आपका सारा अहंकार अब शौचालय में बह चुका है। दिल्ली की जनता ने आपको और आपकी भ्रष्ट पार्टी AAP को सचमुच लात मार दी है।" सुकेश ने केजरीवाल को राजनीति से संन्यास लेने की सलाह भी दी और कहा कि अगली बार पंजाब से भी AAP का सफाया हो जाएगा। बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल में मनी लॉन्ड्रिंग और ठगी के कई मामलों में बंद है। इससे पहले भी उसने केजरीवाल और AAP नेताओं के खिलाफ कई पत्र लिखे हैं।
महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने फरवरी 2024 में भी एक पत्र अरविंद केजरीवाल को लिखा था। इस पत्र में उसने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अपने परिवार को धमकी देने का आरोप लगाया। सुकेश ने कहा था कि एक मोबाइल नंबर से लगातार उसके परिवार को धमकियां मिल रही थीं। इसके अलावा, सुकेश ने केजरीवाल को चेतावनी देते हुए कहा कि वह जल्द ही उन्हें CBI के सामने एक्सपोज कर देगा।