mahakumb

Heat wave alert: इस साल झुलसाएगी गर्मी, समय से पहले गर्मी का प्रकोप, IMD ने जारी किया हीटवेव अलर्ट

Edited By Anu Malhotra,Updated: 25 Feb, 2025 10:52 AM

summer heat wave mumbai imd heat wave alert

मुंबई और आसपास के इलाकों में फरवरी के अंत में ही भीषण गर्मी का असर दिखने लगा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 25 और 26 फरवरी के लिए मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी में लू (हीटवेव) का अलर्ट जारी किया है।

नेशनल डेस्क: मुंबई और आसपास के इलाकों में फरवरी के अंत में ही भीषण गर्मी का असर दिखने लगा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 25 और 26 फरवरी के लिए मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी में लू (हीटवेव) का अलर्ट जारी किया है।

अगले दो दिन और झुलसाएगी गर्मी
IMD की वैज्ञानिक सुषमा नायर के मुताबिक, अगले दो दिनों में तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। खासतौर पर दोपहर के समय गर्मी तेज रहने की संभावना है, जिससे लू चलने का खतरा बढ़ जाएगा। जब तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री ज्यादा हो जाता है, तो हीटवेव की स्थिति बनती है।

समुद्री इलाकों में भी बढ़ेगी उमस
गर्मी के साथ-साथ कोकण क्षेत्र में उमस भी बढ़ेगी, जिससे लोगों को और ज्यादा परेशानी हो सकती है। रत्नागिरी और अलीबाग जैसे समुद्र तटीय इलाकों में भी तापमान बढ़ने की संभावना है, जिससे उमस के कारण असहज स्थिति पैदा हो सकती है। गर्मी से बचने के लिए मौसम विभाग ने लोगों को धूप में ज्यादा देर तक बाहर न रहने, हल्के और ढीले कपड़े पहनने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी है।

वहीं दिल्ली की बात करें तो सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम था। वहीं, अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो औसत से दो डिग्री अधिक रहा।

प्रदूषण नियंत्रण पैनल का बड़ा फैसला, GRAP-2 प्रतिबंध हटाए गए

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार को देखते हुए केंद्र की वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने चरण दो (GRAP-2) के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है। हाल के दिनों में अनुकूल मौसम परिस्थितियों के कारण प्रदूषण स्तर में गिरावट दर्ज की गई, जिससे यह निर्णय लिया गया।

प्रदूषण में कमी, वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 169 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। शाम 4 बजे AQI 186 तक पहुंचा, जो अभी भी मध्यम श्रेणी में ही रहा।

AQI श्रेणियां:

  • 0-50: अच्छा
  • 51-100: संतोषजनक
  • 101-200: मध्यम
  • 201-300: खराब
  • 301-400: बहुत खराब
  • 401-500: गंभीर

वायु गुणवत्ता में यह सुधार दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर है, हालांकि मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहने के कारण आगे भी सतर्कता जरूरी होगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!