mahakumb

गोविंदा संग तलाक की खबरों पर सुनीता आहूजा का बड़ा बयान, बोलीं- इस दुनिया में हमें कोई अलग नहीं कर सकता

Edited By Parminder Kaur,Updated: 01 Mar, 2025 10:10 AM

sunita ahuja s big statement on the news of divorce with govinda

बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में गोविंदा के वकील ने यह खुलासा किया था कि सुनीता ने छह महीने पहले गोविंदा को तलाक का नोटिस भेजा था, जिससे फैंस हैरान हो गए। हालांकि,...

नेशनल डेस्क. बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में गोविंदा के वकील ने यह खुलासा किया था कि सुनीता ने छह महीने पहले गोविंदा को तलाक का नोटिस भेजा था, जिससे फैंस हैरान हो गए। हालांकि, सुनीता आहूजा ने अब एक वीडियो शेयर किया है, जिससे फैंस को राहत मिली है। उनके इस बयान से यह साफ हो गया है कि गोविंदा और सुनीता के बीच सब कुछ ठीक है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

PunjabKesari
सुनीता आहूजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह और गोविंदा अलग क्यों रहते हैं। सुनीता ने वीडियो में कहा, "मैं और गोविंदा अलग-अलग रहते हैं, इसका मतलब यह नहीं कि हमारी शादी में कोई समस्या है, जब गोविंदा ने राजनीति जॉइन की थी, तब मेरी बेटी बड़ी हो रही थी। उस समय पार्टी के सारे कार्यकर्ता हमारे घर आते थे। मैं और मेरी बेटी घर पर आराम से शॉर्ट्स पहनते हैं। इसलिए हमने अलग ऑफिस लिया था। अगर इस दुनिया में कोई हमें अलग कर सकता है, तो वह सामने आ जाए।" इस वीडियो के बाद उनके फैंस को चिंता करने की कोई वजह नहीं दिखी और उन्होंने राहत की सांस ली।

12 साल से अलग-अलग रह रहे हैं गोविंदा और सुनीता

कुछ दिन पहले सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि गोविंदा और वह पिछले 12 सालों से अलग-अलग घर में रह रहे हैं। वह अपने जन्मदिन को भी अकेले ही सेलिब्रेट करती हैं। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यह अफवाहें फैलने लगीं कि गोविंदा और सुनीता के रिश्ते में कुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों तलाक की ओर बढ़ रहे हैं।

गोविंदा और सुनीता की शादी

PunjabKesari
गोविंदा और सुनीता आहूजा ने 1987 में शादी की थी। शादी के एक साल बाद 1988 में उनकी बेटी टीना आहूजा का जन्म हुआ। इसके बाद उनका एक बेटा यशवर्धन भी है। यशवर्धन भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाला है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!