स्पेस में छोड़कर लौटा NASA का यान तो भावुक हुई सुनीता व‍िल‍ियम्‍स, बताया कैसे गुजर रहे दिन... जानें कब तक होगी वापसी

Edited By rajesh kumar,Updated: 14 Sep, 2024 02:54 PM

sunita williams emotional nasa s spacecraft returned left in space

अंतरिक्ष में कई महीनों से फंसे भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर शुक्रवार को भावुक हो गए। दोनों ने कहा कि बोइंग कैप्सूल को अपने बिना धरती पर वापस लौटते देखना आसान नहीं था।

नेशनल डेस्क: अंतरिक्ष में कई महीनों से फंसे भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर शुक्रवार को भावुक हो गए। दोनों ने कहा कि बोइंग कैप्सूल को अपने बिना धरती पर वापस लौटते देखना आसान नहीं था। जून में सुनीता और बुच इसी कैप्सूल के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचे थे, लेकिन कुछ तकनीकी खराबियों के कारण उन्हें स्पेस स्टेशन पर ही रुकना पड़ा। पिछले हफ्ते बोइंग का कैप्सूल धरती की ओर रवाना हो चुका है, लेकिन सुनीता और बुच उसमें नहीं लौट पाए।

ISS में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे सुनीता और बुच
बोइंग कैप्सूल की वापसी के बाद सुनीता विलियम्स ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष में ऐसी समस्याएं होती रहती हैं, और अब हमें अन्य विकल्पों की ओर देखना होगा। सुनीता और बुच दोनों ISS के पूर्ण चालक दल का हिस्सा हैं, जो स्पेस स्टेशन की देखरेख और तकनीकी कामों में जुटे हुए हैं। हाल ही में दो रूसी और एक अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री भी ISS पहुंचे हैं, जिससे अब स्टेशन पर कुल 12 अंतरिक्ष यात्री मौजूद हैं।
 

सुनीता बनेंगी ISS की कमांडर
सुनीता विलियम्स जल्द ही ISS की कमांडर के रूप में पदभार संभालेंगी। उन्होंने बताया कि स्पेस स्टेशन पर रहना उनके लिए नया नहीं है, क्योंकि इससे पहले भी वे वहां काम कर चुकी हैं। सुनीता ने ISS को अपना 'हैप्पी प्लेस' बताया और कहा कि उन्हें अंतरिक्ष में रहना बहुत पसंद है।

अगले साल होगी धरती पर वापसी
खबरों के अनुसार, सुनीता और बुच अब अगले साल फरवरी के अंत तक ISS में रहेंगे। उनकी वापसी के लिए स्पेस एक्स का एक नया कैप्सूल भेजा जाएगा, जो फरवरी 2025 तक अंतरिक्ष में पहुंचेगा और सुनीता और बुच को लेकर धरती पर वापस लौटेगा। यह खबर दिखाती है कि अंतरिक्ष यात्रा के दौरान तकनीकी चुनौतियां कितनी कठिन हो सकती हैं, लेकिन सुनीता और उनकी टीम के जज्बे को देखते हुए उनकी वापसी की उम्मीद बनी हुई है।

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!