Breaking




9 महीने बाद धरती पर लौटेंगी Sunita Williams, जानिए किस तारीख को होगी वापसी?

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 10 Mar, 2025 09:29 PM

sunita williams to return to earth after 9 months

नासा की मशहूर अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आखिरकार 16 मार्च 2025 को धरती पर लौटने वाले हैं। उन्हें 5 जून 2024 को स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट के जरिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर सिर्फ 10 दिनों के लिए भेजा गया था लेकिन तकनीकी...

नेशनल डेस्क। नासा की मशहूर अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आखिरकार 16 मार्च 2025 को धरती पर लौटने वाले हैं। उन्हें 5 जून 2024 को स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट के जरिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर सिर्फ 10 दिनों के लिए भेजा गया था लेकिन तकनीकी खराबी के कारण उनकी यात्रा 9 महीने लंबी हो गई।

टेक्निकल खराबी के कारण फंसे ISS पर

➤ सुनीता और बुच को ISS पर सिर्फ 10 दिन रहना था लेकिन उनके स्टारलाइनर कैप्सूल में लगातार तकनीकी दिक्कतें आने लगीं।
➤ नासा ने फरवरी 2025 में उन्हें वापस लाने की योजना बनाई थी लेकिन फिर इसे 16 मार्च तक टाल दिया गया।
➤ अब उनकी वापसी स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से होगी जो उनकी सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करेगा।

कैसे होगा रेस्क्यू प्लान?

➤ सितंबर 2024 में नासा ने स्टारलाइनर कैप्सूल को खाली वापस बुला लिया था।
➤ इसके बाद स्पेसएक्स के क्रू-9 मिशन के तहत दो नए अंतरिक्ष यात्री निक हेग और अलेक्जेंडर गोर्बूनोव ISS पर भेजे गए।
➤ सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की सीट उनके साथ पहले से रिजर्व थी।
➤ अब ये चारों 16 मार्च को स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल से धरती पर लौटेंगे।

 

यह भी पढ़ें: अंतिम संस्कार के दौरान चिता छोड़कर भागे लोग, आखिर क्या हुआ ऐसा कि पहनना पड़ गया हेलमेट...

 

नए अंतरिक्ष मिशन की भी तैयारी

➤ इस बीच नासा का क्रू-10 मिशन 12 मार्च को लॉन्च होगा।
➤ इसमें ऐनी मैकलेन, निकोल आयर्स, तकुया ओनिशी और किरिल पेस्कोव शामिल होंगे।
➤ इस बार नया स्पेसक्राफ्ट तैयार नहीं होने के कारण पुराने "एंड्योरेंस" कैप्सूल का इस्तेमाल किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: भारतीय युवाओं के मुरीद हुए Japan की इस कंपनी के CEO, किया इस बड़े तोहफे का ऐलान

 

9 महीने बाद घर वापसी का इंतजार खत्म!

➤ सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर का यह मिशन इतिहास के सबसे लंबे अंतरिक्ष प्रवासों में से एक बन गया है।
➤ 16 मार्च को स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करेगा।
➤ अंतरिक्ष प्रेमियों के लिए यह बेहद खास खबर है क्योंकि एक छोटा मिशन अनजाने में सबसे लंबा मिशन बन गया। 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!