Edited By Rohini Oberoi,Updated: 14 Mar, 2025 11:42 AM

भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बैरी विल्मोर की पृथ्वी पर वापसी अब जल्द होने की उम्मीद है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा है कि दोनों अंतरिक्ष यात्री 19 मार्च से पहले अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से रवाना हो...
नेशनल डेस्क। भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बैरी विल्मोर की पृथ्वी पर वापसी अब जल्द होने की उम्मीद है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा है कि दोनों अंतरिक्ष यात्री 19 मार्च से पहले अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से रवाना हो जाएंगे। नासा और स्पेसएक्स ने 14 मार्च को शाम 7:03 बजे से पहले उनके वापसी मिशन के लिए क्रू-10 लॉन्च करने का निर्णय लिया है। अगर यह लॉन्च सफल रहता है तो सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर की पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी हो सकेगी।
वापसी का मिशन टला था
सुनीता विलियम्स की वापसी गुरुवार को टल गई थी। नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च होने से करीब एक घंटे पहले क्रू-10 मिशन को फिर से स्थगित कर दिया गया था। स्पेसएक्स के फैल्कन 9 रॉकेट में एक तकनीकी समस्या जिसमें ग्राउंड सपोर्ट क्लैंप आर्म के हाइड्रॉलिक सिस्टम में खराबी थी के कारण लॉन्च को रद्द कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: Holi पर दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार ने काॅस्टेबल-होमगार्ड समेत 3 लोगों को कुचला
सुनीता विलियम्स का मिशन
सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर को 5 जून 2024 को नासा के बोइंग क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन पर भेजा गया था। यह मिशन नासा के व्यावसायिक क्रू कार्यक्रम का हिस्सा था जिसका उद्देश्य अमेरिका के निजी उद्योग के साथ साझेदारी में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) तक सुरक्षित, विश्वसनीय और कम लागत वाले मानव मिशन भेजना था। सुनीता और बैरी को स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के जरिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजा गया था। यह स्टारलाइनर यान की पहली उड़ान थी।
यह भी पढ़ें: Gujarat: नशे में धुत ड्राइवर ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, स्कूटी सवार महिला की मौत
इस मिशन का मुख्य उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर छह महीने के रोटेशनल मिशन को अंजाम देने की स्टारलाइनर की क्षमता को दिखाना था। साथ ही यह लंबी अवधि की उड़ानों से पहले की तैयारी और जरूरी परफॉर्मेंस डेटा जुटाने के लिए किया गया था।

क्रू-10 मिशन में कौन हैं शामिल
नासा के क्रू-10 मिशन के तहत चार अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) भेजे जा रहे हैं। इस मिशन में कमांडर के तौर पर एन मैक्लेन, पायलट के तौर पर निकोल आयर्स और जापानी अंतरिक्ष एजेंसी (JAXA) के अंतरिक्ष यात्री तकुया ओनिशी मिशन स्पेशलिस्ट के तौर पर जाएंगे। इसके अलावा रूसी अंतरिक्ष यात्री किरिल पेस्कोव भी मिशन स्पेशलिस्ट के तौर पर शामिल हैं।
कहा जा सकता है कि यह मिशन नासा की अंतरिक्ष यात्रा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम है जिससे अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।