mahakumb

सूरत एयरपोर्ट को मिला धमकी भरा कॉल, सुरक्षा बलों में मचा हड़कंप

Edited By Rahul Rana,Updated: 11 Dec, 2024 05:17 PM

surat airport received threatening call panic among security forces

गुजरात के सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एक धमकी भरा कॉल मिला है जिसके बाद सुरक्षा बलों में हड़कंप मच गया। अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके सूरत एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस और सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) की...

नेशनल डेस्क। गुजरात के सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एक धमकी भरा कॉल मिला है जिसके बाद सुरक्षा बलों में हड़कंप मच गया। अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके सूरत एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस और सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) की टीम ने तुरंत एयरपोर्ट की जांच शुरू कर दी और सुरक्षा को बढ़ा दिया।

सुरक्षा इंतजामों को किया गया कड़ा

धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के जवान संदिग्ध लोगों की तलाशी ले रहे हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट के कोने-कोने की जांच की जा रही है और हवाई अड्डे की ओर आने वाली गाड़ियों की भी गहनता से चेकिंग की जा रही है।

वहीं पुलिस और सीआईएसएफ की टीम ने संयुक्त सर्च अभियान तेज कर दिया है। गाड़ियों को एयरपोर्ट आने से पहले ही रोक दिया जा रहा है और उनकी पूरी तरह से छानबीन की जा रही है। हालांकि अब तक सुरक्षा बलों को कोई संदिग्ध चीजें नहीं मिली हैं।

पुलिस का बयान

इस मौके पर स्थानीय पुलिस ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और चिंता करने की कोई बात नहीं है। पुलिस और सीआईएसएफ की टीम पूरी सतर्कता के साथ काम कर रही है। एयरपोर्ट की सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है।

वहीं सूरत एयरपोर्ट को मिली इस धमकी के बाद सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। पुलिस और सीआईएसएफ की टीम संयुक्त रूप से एयरपोर्ट की पूरी जांच कर रही है। फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है और सुरक्षा बलों ने किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना नहीं दी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!