Surat: हाईटेंशन लाइन में फंसी पतंग की डोर, करंट लगने से 13 साल के बच्चे की मौत

Edited By rajesh kumar,Updated: 09 Jan, 2025 05:45 PM

surat kite stuck high tension line 13 year old child died electric shock

गुजरात के सूरत से एक दुखद खबर सामने आई है। सचिन इलाके के गीता नगर सोसाइटी में एक 13 साल के बच्चे की हाई टेंशन लाइन से करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब बच्चा पतंग उड़ा रहा था और उसकी पतंग की डोर हाई टेंशन लाइन में फंस गई।

नेशनल डेस्क: गुजरात के सूरत से एक दुखद खबर सामने आई है। सचिन इलाके के गीता नगर सोसाइटी में एक 13 साल के बच्चे की हाई टेंशन लाइन से करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब बच्चा पतंग उड़ा रहा था और उसकी पतंग की डोर हाई टेंशन लाइन में फंस गई।

जानकारी के अनुसार, यह घटना गीता नगर सोसाइटी के पास हुई, जहां चौधरी परिवार का 13 वर्षीय बेटा पतंग उड़ा रहा था। पतंग उड़ाते समय उसकी डोर पास से गुजर रही हाई टेंशन लाइन में फंस गई। जब बच्चा पतंग को छुड़ाने के लिए पोल के पास गया, तो उसे करंट लग गया। करंट लगने के बाद बच्चा बुरी तरह से झुलस गया। उसे तुरंत इलाज के लिए न्यू सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद अगले दिन सुबह बच्चे की मौत हो गई।

मृतक के पिता, दशरथ चौधरी ने बताया कि उनके बेटे ने पतंग उड़ाने के दौरान हाई टेंशन लाइन से फंसी डोर को निकालने की कोशिश की थी, जिससे यह हादसा हुआ। गीता नगर सोसाइटी के पास से हाई टेंशन लाइन गुजरती है, जो तलंगपुर गांव से होते हुए हाईवे तक जाती है। गुजरात में मकर संक्रांति के दौरान पतंगबाजी की परंपरा है, लेकिन इस दौरान अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं। यह हादसा एक बार फिर से इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करता है कि पतंग उड़ाने के दौरान हाई टेंशन लाइनों से बचकर रहना बेहद जरूरी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!