Edited By rajesh kumar,Updated: 18 Jan, 2025 09:00 PM
फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से गिरफ्तार किया गया है। संदिग्ध का नाम आकाश बताया जा रहा है और वह ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में मुंबई से यात्रा कर रहा था। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ...
नेशनल डेस्क: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से गिरफ्तार किया गया है। संदिग्ध का नाम आकाश बताया जा रहा है और वह ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में मुंबई से यात्रा कर रहा था। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने उसे मुंबई पुलिस द्वारा भेजे गए फोटो के आधार पर पकड़ लिया।
जुहू पुलिस को मिली सूचना
जुहू पुलिस स्टेशन को सूचना मिली थी कि सैफ अली खान पर हमले से जुड़ा संदिग्ध ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा है। इसके बाद संदिग्ध की फोटो भेजी गई, और जब ट्रेन गोंदिया और राजनांदगांव स्टेशन के बीच थी, तो संदिग्ध को पकड़ने का प्रयास किया गया। हालांकि, राजनांदगांव स्टेशन पर उसे पकड़ा नहीं जा सका। इसके बाद, दुर्ग स्टेशन पर दो टीमों का गठन किया गया और ट्रेन के पहुंचने पर संदिग्ध को पकड़ लिया गया।
संदिग्ध की पहचान और गिरफ्तारी
आरपीएफ टीम के निरीक्षक एसके सिन्हा, सिपाही श्रीराम मीणा और महिला सिपाही निर्मला ने दुर्ग स्टेशन पर ट्रेन के जनरल डिब्बे में बैठे संदिग्ध को पकड़ लिया। संदिग्ध की फोटो मुंबई पुलिस को भेजी गई, जिन्होंने पुष्टि की कि वही व्यक्ति है। संदिग्ध को आरपीएफ पोस्ट दुर्ग लाया गया, जहां वीडियो कॉल के माध्यम से मुंबई पुलिस से बातचीत करवाई गई।
भागने की कोशिश कर रहा था आरोपी
दुर्ग आरपीएफ टीआई एसके सिन्हा ने बताया कि संदिग्ध को अपनी कस्टडी में रखा गया है और मुंबई पुलिस देर रात तक दुर्ग पहुंच सकती है। उन्होंने बताया कि संदिग्ध ट्रेन में बैठकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया। अब मुंबई पुलिस इस मामले की पूछताछ करेगी।
सैफ अली खान पर हमला
सैफ अली खान पर हाल ही में उनके घर में घुसकर हमला किया गया था। हमलावर ने चाकू से अभिनेता के गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगहों पर वार किए थे। हमले के दौरान अभिनेता की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंस गया था, जिसे सर्जरी कर बाहर निकाला गया। फिलहाल सैफ अली खान का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है।