Edited By Radhika,Updated: 27 Feb, 2025 11:55 AM

सदन में हंगामा करने पर तीन दिन के लिए निलंबित किए जाने के कुछ दिन बाद गुरुवार को आप विधायकों को दिल्ली विधानसभा में प्रवेश करने पर रोक लगाई गई है। विधायकों ने दावा किया कि उन्हें विधानसभा परिसर तक पहुंचने से रोकने के लिए प्रवेश मार्ग पर बैरिकेडिंग...
नेशनल डेस्क : सदन में हंगामा करने पर तीन दिन के लिए निलंबित किए जाने के कुछ दिन बाद गुरुवार को आप विधायकों को दिल्ली विधानसभा में प्रवेश करने पर रोक लगाई गई है। विधायकों ने दावा किया कि उन्हें विधानसभा परिसर तक पहुंचने से रोकने के लिए प्रवेश मार्ग पर बैरिकेडिंग की गई थी।
इस मामले में विपक्षी नेता आतिशी ने इस कदम की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा "तानाशाही" को नई ऊंचाइयों पर ले गई है। उन्होंने लिखा, "आप विधायकों को 'जय भीम' के नारे लगाने पर तीन दिनों के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया था। आज, उन्हें विधानसभा परिसर में प्रवेश करने की अनुमति भी नहीं दी जा रही है। दिल्ली विधानसभा के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ।"
इस बीच दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने निलंबन का बचाव करते हुए कहा कि विधायकों ने सदन की कार्यवाही बाधित की है। उन्होंने कहा, "जब उपराज्यपाल सदन को संबोधित कर रहे हों तो वे नारे नहीं लगा सकते। अगर वे इस तरह कानून तोड़ते हैं, तो यह अच्छा नहीं है।"
21 विधायक निलंबित-
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी सहित 21 विधायकों को इस सप्ताह की शुरुआत में शराब नीति पर CAG रिपोर्ट पर हंगामे के बाद राज्य विधानसभा से सस्पेंड किया था।