Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 09 Feb, 2025 11:01 AM
![suvendu adhikari says next is your turn mamata didi](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_01_481980613sudevndu-ll.jpg)
भाजपा की दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने अपनी पार्टी की जीत पर खुशी जताई और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चतावनी दी। उन्होंने कहा, “दिल्ली में हमारी जीत हो चुकी है,
नेशनल डेस्क: भाजपा की दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने अपनी पार्टी की जीत पर खुशी जताई और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चतावनी दी। उन्होंने कहा, “दिल्ली में हमारी जीत हो चुकी है, अब 2026 में बंगाल में भाजपा का विजय झंडा लहराएगा और ममता बनर्जी को इसका सामना करना पड़ेगा।” सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा, "अगली बारी आपकी है, ममता दीदी।
भाजपा के लिए दिल्ली में ऐतिहासिक जीत
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जोरदार प्रदर्शन किया, जिससे पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इसी खुशी में अपने विचार साझा करते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि दिल्ली की जीत सिर्फ भाजपा की नहीं, बल्कि देश के हर कोने में भाजपा के संघर्ष और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। उनकी बातों से साफ था कि दिल्ली में मिली सफलता पार्टी के लिए एक उत्सव की तरह है।
ममता बनर्जी को चेतावनी
सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा, "अगली बारी आपकी है, ममता दीदी। दिल्ली में भाजपा ने जीत हासिल की, अब 2026 में बंगाल में भी भाजपा की बारी आएगी।” उनके इस बयान से स्पष्ट हुआ कि वह भाजपा की आगामी रणनीतियों को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं और बंगाल में 2026 में भाजपा को सत्ता में लाने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं।
भाजपा की रणनीतियों पर जोर
सुवेंदु अधिकारी ने भाजपा की राजनीतिक रणनीतियों पर भी चर्चा की और कहा कि पार्टी दिल्ली के बाद 2026 में बंगाल पर ध्यान केंद्रित करेगी। उनका मानना है कि बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार का वक्त अब खत्म होने वाला है। भाजपा ने वहां चुनावों के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वे यह भी बोले कि ममता बनर्जी की सरकार ने राज्य में विकास को रुकवा दिया है और जनता अब बदलाव चाहती है।