Edited By Parminder Kaur,Updated: 06 Oct, 2024 02:42 PM
Suzuki GSX-8R बाइक भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस बाइक की कीमत 9,25,000 रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। यह बाइक ट्रायम्फ डेटोना 660, कावासाकी निंजा 650 और अप्रिलिया RS660 जैसी बाइक को टक्कर देगी।
ऑटो डेस्क. Suzuki GSX-8R बाइक भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस बाइक की कीमत 9,25,000 रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। यह बाइक ट्रायम्फ डेटोना 660, कावासाकी निंजा 650 और अप्रिलिया RS660 जैसी बाइक को टक्कर देगी। चलिए जानते हैं इस बाइक के बारे में...
इंजन
इस बाइक में 776cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 82PS की पावर और 78Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और इसमें बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर है।
फीचर्स और ब्रेकिंग
Suzuki GSX-8R में डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल, विभिन्न राइडिंग मोड, एक आसान स्टार्ट सिस्टम और लो RPM असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं ब्रेकिंग के लिए इसमें डुअल 310mm फ्रंट डिस्क और एक 240mm रियर डिस्क प्रदान किया गया है।