Breaking




Suzuki ने Hayabusa की 1056 यूनिट्स को किया रिकॉल, इस खराबी के कारण कंपनी ने उठाया कदम

Edited By Parminder Kaur,Updated: 29 Oct, 2024 01:12 PM

suzuki recalls 1056 units of hayabusa

Suzuki के दो पहिया वाहनों की भारतीय बाजार में काफी डिमांड है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने अपनी सुपरबाइक Suzuki Hayabusa को रिकॉल किया है। इस बाइक में खराबी की जानकारी मिलने के बाद वापस बुलाया गया है।

ऑटो डेस्क. Suzuki के दो पहिया वाहनों की भारतीय बाजार में काफी डिमांड है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने अपनी सुपरबाइक Suzuki Hayabusa को रिकॉल किया है। इस बाइक में खराबी की जानकारी मिलने के बाद वापस बुलाया गया है। 

PunjabKesari
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Suzuki Hayabusa की जिन यूनिट्स को रिकॉल किया गया है। वह मार्च 2021 से सितंबर 2024 के बीच बनाई गई हैं। इस बाइक को भारत में 2021 से उपलब्‍ध करवाया जा रहा है। इसकी 1056 यूनिट्स को वापस बुलाया गया है। बाइक के फ्रंट ब्रेक में लीवर प्‍ले की समस्‍या की जानकारी मिली है। बाइक के फ्रंट ब्रेक लीवर में प्‍ले बढ़ जाती है, जिससे ब्रेक लगाने में समय लग सकता है।

PunjabKesari

बाइक में खराबी की जानकारी मिलने के बाद कंपनी ने ग्राहकों को ई-मेल, एसएमएस, फोन के जरिए यह जानकारी दी जा रही है। अभी जिन लोगों को इसकी जानकारी नहीं मिली है वह कंपनी की वेबसाइट, शोरूम या सर्विस सेंटर पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं। Suzuki Hayabusa की जिन यूनिट्स को वापस बुलाया गया है, उन्हें बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के ठीक किया जाएगा। कंपनी की ओर से ग्राहकों को इस संबंध में सूचना दी जाएगी। ग्राहक अपनी बाइक को सर्विस सेंटर लेकर जाकर चेकिंग करवा सकते हैं। अगर किसी बाइक में कोई खराबी पाई जाती है, तो उसे फ्री में ठीक किया जाएगा।

कीमत

इस बाइक की भारत में कीमत 16.90 लाख रुपए एक्‍स शोरूम है। वहीं इसके एनिवर्सरी एडिशन की कीमत 17.70 लाख रुपए एक्‍स शोरूम पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।


 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!