T20 World Cup 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल का रोमांच, देखें किसका पलड़ा है भारी

Edited By Mahima,Updated: 26 Jun, 2024 11:17 AM

t20 world cup 2024 the thrill of the semi final between india and england

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अब सिर्फ दो जीत दूर है खिताब से। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। यह मैच कल रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा। भारत अगर इस मुकाबले को जीतता है तो फाइनल में उसका मुकाबला अफगानिस्तान या साउथ...

 नेशनल डेस्क: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अब सिर्फ दो जीत दूर है खिताब से। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। यह मैच कल रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा। भारत अगर इस मुकाबले को जीतता है तो फाइनल में उसका मुकाबला अफगानिस्तान या साउथ अफ्रीका से होगा। चलिए जानें दोनों टीमों का अब तक का सफर और किसका पलड़ा भारी है।

कैसा रहा भारत का सफर
भारत का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार रहा है। ग्रुप स्टेज में भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट, पाकिस्तान को 6 रन, और USA को 7 विकेट से हराया। कनाडा के खिलाफ आखिरी मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। सुपर-8 में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रन, बांग्लादेश को 50 रन, और ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से मात दी। भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज और सुपर-8 दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है।

टूर्नामेंट में इंग्लैंड का सफर
इंग्लैंड का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उनका पहला मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हुआ। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें 36 रन से हराया। ओमान को 8 विकेट और नामीबिया को 41 रन से हराकर इंग्लैंड ने सुपर-8 में जगह बनाई। सुपर-8 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया, लेकिन साउथ अफ्रीका से 7 रन से हार गए। अंतिम मैच में USA को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

किसका पलड़ा भारी
टी20 वर्ल्ड कप में अब तक भारत और इंग्लैंड चार बार आमने-सामने हुए हैं, जिसमें दोनों ने दो-दो मैच जीते हैं। 2007 में भारत ने 18 रन से और 2012 में 90 रन से इंग्लैंड को हराया था। 2009 में इंग्लैंड ने 3 रन से और 2022 में 10 विकेट से भारत को हराया था। इंटरनेशनल टी20 मैचों की बात करें तो भारत ने 12 और इंग्लैंड ने 11 मैच जीते हैं। अंतिम 5 टी20 मैचों में भारत ने 3 और इंग्लैंड ने 2 मैच जीते हैं। इन आंकड़ों को देखते हुए दोनों टीमें मजबूत हैं और सेमीफाइनल मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। 
 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!