Edited By rajesh kumar,Updated: 30 Oct, 2024 04:00 PM
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक 17 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव उर्फ छोटू की हत्या कर दी गई। यह घटना थाना गौराबादशाहुपर के गांव कबीरूद्दीन में हुई। अनुराग अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पुलिस का मानना है कि हत्या का कारण जमीन विवाद है।
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक 17 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव उर्फ छोटू की हत्या कर दी गई। यह घटना थाना गौराबादशाहुपर के गांव कबीरूद्दीन में हुई। अनुराग अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पुलिस का मानना है कि हत्या का कारण जमीन विवाद है।
घटना की जानकारी
सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा और केराकत के सीओ समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है, जिसके कारण बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
सिर को धड़ से अलग कर दिया
अनुराग पर हमला करते समय उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया गया। आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। परिजनों का आरोप है कि अनुराग को दौड़ाकर तलवार से हत्या की गई।
आरोपियों की पहचान
पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि 40 साल से चले आ रहे जमीन विवाद में रमेश और लालता ने अनुराग पर हमला किया। कबीरूद्दीनपुर गांव जनपद मुख्यालय से केवल 7 किलोमीटर दूर स्थित है।
अखिलेश का योगा सरकार पर हमला
हत्या के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार की कमजोरी के कारण अपराधी और भी ताकतवर हो रहे हैं, जो सही नहीं है। अनुराग घटना के समय अपने घर के बाहर ब्रश कर रहा था, तभी आरोपियों ने उस पर हमला किया। परिवार में इस हत्या के बाद कोहराम मच गया है। यूपी पुलिस ने हत्यारों की तलाश में कई टीमें लगाई हैं, और एसपी का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।