mahakumb

कंधार और हेरात में बंद भारतीय दूतावासों पर घुसे तालिबानी, खंगाले कागजात...साथ ले गए वहां खड़ी कार

Edited By Seema Sharma,Updated: 20 Aug, 2021 11:48 AM

taliban raids on indian embassies in kandahar and herat

अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद अब तालिबान के लड़ाके सरकारी दफ्तरों और अन्य देशों के दूतावासों को खंगाल रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान के लड़ाके बुधवार को कंधार और हेरात में बंद पड़े भारतीय वाणिज्य दूतावास गए और वहां काफी छानबीन की। बताया जा...

नेशनल डेस्क: अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद अब तालिबान के लड़ाके सरकारी दफ्तरों और अन्य देशों के दूतावासों को खंगाल रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान के लड़ाके बुधवार को कंधार और हेरात में बंद पड़े भारतीय वाणिज्य दूतावास गए और वहां काफी छानबीन की। बताया जा रहा है तालिबानियों ने कंधार में अलमारी की तलाशी ली। वहीं वो लोग दोनों दूतावासों से पार्क की गई कार को अपने साथ ले गए। स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबानी काबुल में घर-घर जाकर तलाशी कर रहे हैं ताकि एनडीएस खुफिया एजेंसी के लिए काम करने वाले अफगानों की पहचान की जा सके। जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास और काबुल में कोई अधिकारी या रिपोर्ट नहीं है जिस कारण उनके हाथ कुछ नहीं लगा।

 

रिपोर्ट है कि हक्कानी नेटवर्क के लगभग 6,000 कैडर ने आतंकवादी समूह के प्रमुख और तालिबान के उप नेता सिराजुद्दीन हक्कानी के भाई अनस हक्कानी के नेतृत्व में काबुल पर नियंत्रण कर लिया है, उसके आदेश पर ही दूतावासों पर छापे मारे जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि मंगलवार को तालिबानी लड़ाकों ने अमेरिकी दूतावास पर छानबीन की थी।

 

वहीं रिपब्लिकन पार्टी के 24 से अधिक सीनेटरों ने अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के उपकरण तालिबान के हाथ लगने को लेकर जो बाइडन प्रशासन से जवाब मांगा। रिपब्लिकन सांसदों ने रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन को लिखे खत में कहा कि जैसा कि हमने अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर कब्जा जमाने पर वहां से आ रही तस्वीरें देखीं तो हम यह देखकर बेहद डर गए कि UH-60 ब्लैक हॉक्स समेत अमेरिका के कई उपकरण तालिबान के हाथ लग गए हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!