विदेश मंत्री जयशंकर और अमेरिकी सलाहकार सुलिवन के बीच रणनीतिक मुद्दों पर हुई वार्ता

Edited By Radhika,Updated: 06 Jan, 2025 01:54 PM

talks on strategic issues took place between jaishankar and us advisor

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन से बातचीत की और बाइडन प्रशासन के तहत पिछले चार साल में भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की व्यापक समीक्षा की। सुलिवन अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति...

नेशनल डेस्क:  विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन से बातचीत की और बाइडन प्रशासन के तहत पिछले चार साल में भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की व्यापक समीक्षा की। सुलिवन अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने से दो सप्ताह पहले भारत की यात्रा पर हैं। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट में जयशंकर ने भारत-अमेरिका साझेदारी को आगे बढ़ाने में सुलिवन के "व्यक्तिगत योगदान" के लिए उनकी सराहना की। द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए शुरू किए गए सबसे महत्वपूर्ण कदमों से एक महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकियों पर भारत-अमेरिका पहल (आईसीईटी) थी।

<

>

आईसीईटी को मई 2022 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बाइडन द्वारा महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच अधिक सहयोग के उद्देश्य से शुरू किया गया था। जयशंकर ने कहा, ‘‘आज सुबह नयी दिल्ली में अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन से मिलकर खुशी हुई। द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक सहयोग को गहरा करने पर हमारी चल रही चर्चा जारी रही। पिछले चार साल में हमारी बातचीत के खुलेपन की सराहना करता हूं। भारत-अमेरिका के बीच घनिष्ठ और मजबूत साझेदारी बनाने में उनके व्यक्तिगत योगदान के लिए उनकी सराहना करता हूं।'' सुलिवन आईसीईटी के तहत सहयोग में प्रगति के साथ-साथ द्विपक्षीय रक्षा जुड़ाव की समीक्षा के लिए अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल के साथ भी व्यापक वार्ता करेंगे। पिछले साल, दोनों पक्षों ने सेमीकंडक्टर, महत्वपूर्ण खनिजों, उन्नत दूरसंचार और रक्षा क्षेत्रों में भारत-अमेरिका सहयोग को गहरा बनाने के लिए कई परिवर्तनकारी पहल की शुरुआत की थी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!