Edited By Parveen Kumar,Updated: 09 Feb, 2025 09:46 PM
![tamil nadu government will bear the cost of the woman s treatment](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_21_46_1179773021212-ll.jpg)
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार उस महिला के अस्पताल का पूरा बिल चुकाएगी जिसे यौन उत्पीड़न का विरोध करने पर वेल्लोर जिले में चलती ट्रेन से बाहर धकेल दिया गया था।
नेशनल डेस्क : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार उस महिला के अस्पताल का पूरा बिल चुकाएगी जिसे यौन उत्पीड़न का विरोध करने पर वेल्लोर जिले में चलती ट्रेन से बाहर धकेल दिया गया था। स्टालिन ने महिला को तीन लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की और छह फरवरी को हुई इस घटना के कारण महिला का गर्भपात होने पर दुख जताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोयंबटूर-तिरुपति इंटरसिटी एक्सप्रेस से बाहर धकेले जाने के कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे वेल्लोर के सरकारी अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद रानीपेट के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार महिला के इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी और उन्होंने प्राधिकारियों को पीड़िता की विशेष देखभाल करने का निर्देश दिया है।
स्टालिन ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री जन राहत कोष से महिला के लिए तीन लाख रुपये जारी करने का आदेश दिया है। वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों ने आठ फरवरी को अस्पताल में महिला से मुलाकात कर उसे 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी थी तथा हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया था। घटना के समय महिला चार महीने की गर्भवती थी। आरोपी की पहचान हेमराज के रूप में हुई है जो वेल्लोर जिले के एक गांव का रहने वाला है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।