Edited By Anu Malhotra,Updated: 12 Aug, 2024 08:58 AM
तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में चेन्नई-तिरुपति नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें 5 छात्रों की मौत हो गई। हाईवे पर तेज रफ़्तार से जा रहे एक लॉरी और कार के बीच टक्कर होने से पांच छात्रों की मौत हो गई,वहीं दो अन्य घायल हुए है. जिनके इलाज के लिए...
नेशनल डेस्क: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में चेन्नई-तिरुपति नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें 5 छात्रों की मौत हो गई। हाईवे पर तेज रफ़्तार से जा रहे एक लॉरी और कार के बीच टक्कर होने से पांच छात्रों की मौत हो गई,वहीं दो अन्य घायल हुए है. जिनके इलाज के लिए जख्मी अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
केके चत्रम पुलिस के अनुसार ये छात्र एक निजी विश्वविद्यालय के हैं। ये सभी एक कर में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी बीच चेन्नई-तिरुपति राष्ट्रीय राजमार्ग पर लॉरी और कार के बीच टक्कर हो गई। जिसमें 5 छात्रों की जान चली गई।
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद मृतकों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में जांच शुरू कर दी गई है. हादसे के बाद का वीडियो भी सामने आया है।