पहले पगड़ीधारी सिख सांसद धेसी बने ब्रिटिश रक्षा समिति के अध्यक्ष

Edited By Tanuja,Updated: 12 Sep, 2024 05:57 PM

tanmanjeet singh dhesi elected as chair of defence committee

ब्रिटेन(UK) के पहले पगड़ीधारी सिख सांसद तनमनजीत सिंह धेसी ( Tanmanjeet Singh Dhesi) को नयी संसद की रक्षा समिति का अध्यक्ष चुना गया है...

London: ब्रिटेन(UK) के पहले पगड़ीधारी सिख सांसद तनमनजीत सिंह धेसी ( Tanmanjeet Singh Dhesi) को नयी संसद की रक्षा समिति का अध्यक्ष चुना गया है। धेसी को मतदान के बाद बुधवार को चुना गया। स्लो क्षेत्र से लेबर सांसद को 563 वैध वोटों में से 320 वोट मिले। उनके प्रतिद्वंद्वी लेबर सांसद डेरेक ट्विग को 243 वोट मिले। धेसी ने कहा, ‘‘मुझे रक्षा समिति का अध्यक्ष चुने जाने पर खुशी है। मैं सदन के अपने सहयोगियों को मुझ पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।''

 

उन्होंने कहा, ‘‘देश और विदेश में हम जिन खतरों का सामना कर रहे हैं वे पैमाने और जटिलता, दोनों ही लिहाज से बढ़ रहे हैं। रक्षा समिति के अध्यक्ष के रूप में मैं यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करूंगा कि हमारा देश इन चुनौतियों का सामना कर सके। मैं सशस्त्र बलों के कर्मियों और वरिष्ठों (बहादुर लोग जो हमारी सुरक्षा और संरक्षा में अमूल्य योगदान देते हैं) के लिए संसद में आवाज बुलंद करूंगा।''

 

धेसी को बधाई देते हुए पूर्व भारतीय सांसद तरलोचन सिंह (जो संक्षिप्त दौरे के तहत फिलहाल ब्रिटेन में हैं) ने कहा, ‘‘धेसी का सेना, नौसेना, वायुसेना से संबंधित प्रतिष्ठित संसदीय समिति का अध्यक्ष चुना जाना पूर्व के दो संसदीय कार्यकाल में उनकी भूमिका को सम्मान देना है। मैं भारतीय संसद का सदस्य रहा हूं और मुझे संसदीय समितियों की अहमियत मालूम है। संसद और ब्रिटिश सरकार ने धेसी की क्षमता के प्रति अपना भरोसा जताया है।''  

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!