क्रूरता की हदें पार! 6 महीने के मासूम को तांत्रिक ने आग के ऊपर उल्टा लटकाया, इलाज के दौरान  हुई मौत

Edited By Radhika,Updated: 20 Mar, 2025 04:10 PM

tantrik hung 6 month old child upside down over fire

शिवपुरी जिले से अंधविश्वास भरी कहानी सामने आई है। यहां पर एक तांत्रिक ने 6 महीने के मासूम को आग पर उल्टा लटका दिया। तांत्रिक का कहना था कि ये प्रक्रिया 'साए से छुटकारा' दिलाने के नाम पर की गई।

नेशनल डेस्क : शिवपुरी जिले से अंधविश्वास भरी कहानी सामने आई है। यहां पर एक तांत्रिक ने 6 महीने के मासूम को आग पर उल्टा लटका दिया। तांत्रिक का कहना था कि ये प्रक्रिया 'साए से छुटकारा' दिलाने के नाम पर की गई। इस घटना के बाद बच्चे की आंखें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इलाज के दौरान ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में बच्चे की मौत हो गई।
 
माता- पिता लेकर गए तांत्रिक के पास-  

इस मामले में कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि इस मासूम के मां- बाप बच्चे को तांत्रिक के पास लेकर गए। उन्हें लगता था कि उनके बेटे को कोई तकलीफ है। इस पर तांत्रिक ने दावा किया कि बच्चे पर कुछ 'परछाईयां' हावी हैं, इसलिए 'भूत भगाने' के लिए एक तंत्र क्रियाएं की गईं। तांत्रिक ने इन क्रियाओं के दौरान मासूम को आग के ऊपर उल्टा लटका दिया।  इस घटना के बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान मासूम मयंक ने दम तोड़ दिया।  

PunjabKesari

पुलिस ने शुरू की पोस्टमार्टम की प्रक्रिया

कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि एक बच्चे के परिवार ने उसकी मौत की सूचना पुलिस को दिए बिना शव को दफनाया था। पुलिस ने अब शव को पोस्टमार्टम के लिए निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

तांत्रिक गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने तांत्रिक रघुवीर धाकड़ को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी कोलारस थाना क्षेत्र के कोटवार जनवेद परिहार की शिकायत पर की गई। जांच में यह भी पता किया जा रहा है कि इस तांत्रिक क्रिया में और कौन लोग शामिल थे।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!