Edited By Punjab Kesari,Updated: 31 Jul, 2017 02:44 PM
बिहार में नीतीश सरकार के इकलौत मुस्लिम मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद द्वारा
नई दिल्ली: बिहार में नीतीश सरकार के इकलौत मुस्लिम मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद द्वारा विधानसभा में जय श्रीराम बोलने के बाद काफी हंगामा हुआ। मंत्री के खिलाफ फतवा भी जारी किया गया जिसे बाद में वापिस ले लिया गया। इस घमासान के बीच मशहूर मुस्लिम लेखक तारिक फतेह ने ट्वीट करते हुए जय श्री राम लिखा। इसके साथ ही जय श्री राम पर आपत्ति जताने वाले मुसलमानों को तारिक ने लिखा कि अब जाओ...जो उखाडऩा है उखाड़ लो।
तारिक का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ट्वीट करने के महज चंद घंटों में ही इसे दो दजार से ज्यादा बार रिट्वीट कर चुके है। बहुत से मुस्लिम यूजर्स ने तारिक के इस ट्वीट की सराहना करते हुए लिखा कि जिन लोगों को मजहब के नाम पर समाज में दीवार खड़ी करनी है वो करते रहें, हमें तो जय श्री राम बोलने में कोई परेशानी नहीं है। हिंदू यूजर्स भी तारिक के इस ट्वीट को सराह रहे हैं।
कुछ मुस्लिम यूजर्स ऐसे भी हैं जो उर्दू भाषा में नफरत भरी बातें लिख रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ खुद तारिक फतेह ने मोर्चा खोल रखा है। तारिक मशहूर लेखक और पत्रकार हैं वह मूल रूप से पाकिस्तान के कराची के हैं। वह इस्लामी अतिवाद के खिलाफ बोलने और एक उदारवादी इस्लाम के पक्ष को बढ़ावा देने के लिये प्रसिद्ध हैं।