Edited By Radhika,Updated: 11 Dec, 2024 05:40 PM
अगर आप टाटा की कार खरीदना चाहते हैं तो अब आपके पास बेस्ट टाइम है। कंपनी जनवरी 2025 से अपने पूरे लाइनअप की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है। कंपनी का कहना है कि ये कीमत बढ़ोतरी पेट्रोल-डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक सभी तरह के वाहनों पर लागू होगी।
ऑटो डेस्क: अगर आप टाटा की कार खरीदना चाहते हैं तो अब आपके पास बेस्ट टाइम है। कंपनी जनवरी 2025 से अपने पूरे लाइनअप की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है। कंपनी का कहना है कि ये कीमत बढ़ोतरी पेट्रोल-डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक सभी तरह के वाहनों पर लागू होगी।
कीमत बढ़ोतरी के पीछे का कारण लगातार बढ़ते इनपुट कॉस्ट और महंगे होते लॉजिस्टिक और मुद्रास्फिति को बताया गया है। कंपनी द्वारा जारी बयान के अनुसार सभी वाहनों की कीमतों में तकरीबन 3% की बढ़ोतरी की जाएगी। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि कौन से मॉडल की कितनी कीमत बढ़ाई जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि टाटा के अलावा मारुति सुजुकी, हुंडई, किआ, एमजी मोटर्स और महिंद्रा ने भी जनवरी से अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया है। मारुति की कारों की कीमत में 4% और हुंडई कारों की कीमत में 25,000 रुपये की बढ़ोतरी होगी। वहीं एमजी मोटर 3% और किआ इंडिया अपनी कारों की कीमत में 2 % की बढ़ोतरी की है।