Edited By Parminder Kaur,Updated: 15 Nov, 2024 11:57 AM
भारत में वाहन बिक्री को बढ़ावा देने के लिए कंपनियां कई तरह के ऑफर और डिस्काउंट्स दे रही हैं। खासकर फेस्टिवल सीजन के दौरान दिए गए ऑफर अब भी जारी हैं। इस महीने भी कई कंपनियां पुराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए नए ऑफर दे रही हैं, जिसमें दो पहिया वाहन...
ऑटो डेस्क. भारत में वाहन बिक्री को बढ़ावा देने के लिए कंपनियां कई तरह के ऑफर और डिस्काउंट्स दे रही हैं। खासकर फेस्टिवल सीजन के दौरान दिए गए ऑफर अब भी जारी हैं। इस महीने भी कई कंपनियां पुराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए नए ऑफर दे रही हैं, जिसमें दो पहिया वाहन निर्माता कंपनियां भी पीछे नहीं हैं। रॉयल एनफील्ड भी अपनी Hunter 350 बाइक पर टैक्स फ्री ऑफर दे रही है। इस बाइक को खरीदने पर ग्राहक हजारों की बचत कर सकते हैं।
क्या है ऑफर?
फेस्टिव सीजन के दौरान Royal Enfield Hunter 350 पर टैक्स फ्री का ऑफर दिया गया था और यह ऑफर अब भी जारी है। इस ऑफर के तहत ग्राहक इस बाइक पर 27,000 रुपए से लेकर 36,000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं। यह ऑफर खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो अब तक इस बाइक को नहीं खरीद पाए थे। इस बाइक पर अब 28% की बजाय केवल 14% टैक्स लगेगा। इसका लाभ केवल CSD (कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट) के ग्राहक उठा सकते हैं। इसका मतलब यह है कि सिर्फ सेना के जवान और सरकारी कर्मचारियों को ही यह टैक्स छूट मिलेगी। आम ग्राहक इस ऑफर का लाभ नहीं उठा सकेंगे।
इतनी होगी बचत
Hunter 350 Factory Black और Silver की सिविल एक्स-शोरूम कीमत 1,49,499 रुपए है। वहीं इसकी CSD एक्स-शोरूम कीमत 1,30,756 रुपए होगी। ऐसे में इस बाइक को खरीदने पर करीब 20,144 रुपए तक बचाए जा सकते हैं। इतना ही नहीं हंटर 350 डैपर व्हाइट, ऐश ग्रे बाइक की सिविल एक्स शोरूम कीमत 1,69,656 रुपए है, जबकि CSD एक्स शोरूम कीमत 1,47,86 रुपए है। Hunter 350 का इंडेक्स नंबर SKU-64003 है, जिसकी सिविल एक्स शोरूम 1,74, 655 रुपये है और इसकी CSD एक्स शोरूम 1,49,257 रुपये है। ऐसे में इस बाइक पर 25,398 रुपये की बचत होगी। रॉयल एनफील्ड की अन्य बाइक्स भी इस टैक्स फ्री स्कीम के तहत उपलब्ध हैं। इन बाइक्स पर ग्राहकों को 36,000 रुपए तक की बचत हो सकती है।