Royal Enfield Hunter 350 पर टैक्स फ्री ऑफर, खरीदने पर ग्राहक कर सकते हैं हजारों की बचत

Edited By Parminder Kaur,Updated: 15 Nov, 2024 11:57 AM

tax free offer on royal enfield hunter 350

भारत में वाहन बिक्री को बढ़ावा देने के लिए कंपनियां कई तरह के ऑफर और डिस्काउंट्स दे रही हैं। खासकर फेस्टिवल सीजन के दौरान दिए गए ऑफर अब भी जारी हैं। इस महीने भी कई कंपनियां पुराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए नए ऑफर दे रही हैं, जिसमें दो पहिया वाहन...

ऑटो डेस्क. भारत में वाहन बिक्री को बढ़ावा देने के लिए कंपनियां कई तरह के ऑफर और डिस्काउंट्स दे रही हैं। खासकर फेस्टिवल सीजन के दौरान दिए गए ऑफर अब भी जारी हैं। इस महीने भी कई कंपनियां पुराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए नए ऑफर दे रही हैं, जिसमें दो पहिया वाहन निर्माता कंपनियां भी पीछे नहीं हैं। रॉयल एनफील्ड भी अपनी Hunter 350 बाइक पर टैक्स फ्री ऑफर दे रही है। इस बाइक को खरीदने पर ग्राहक हजारों की बचत कर सकते हैं।

PunjabKesari

क्या है ऑफर?

फेस्टिव सीजन के दौरान Royal Enfield Hunter 350 पर टैक्स फ्री का ऑफर दिया गया था और यह ऑफर अब भी जारी है। इस ऑफर के तहत ग्राहक इस बाइक पर 27,000 रुपए से लेकर 36,000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं। यह ऑफर खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो अब तक इस बाइक को नहीं खरीद पाए थे। इस बाइक पर अब 28% की बजाय केवल 14% टैक्स लगेगा। इसका लाभ केवल CSD (कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट) के ग्राहक उठा सकते हैं। इसका मतलब यह है कि सिर्फ सेना के जवान और सरकारी कर्मचारियों को ही यह टैक्स छूट मिलेगी। आम ग्राहक इस ऑफर का लाभ नहीं उठा सकेंगे।

PunjabKesari

इतनी होगी बचत

Hunter 350 Factory Black और Silver की सिविल एक्स-शोरूम कीमत 1,49,499 रुपए है। वहीं इसकी CSD एक्स-शोरूम कीमत 1,30,756 रुपए होगी। ऐसे में इस बाइक को खरीदने पर करीब 20,144 रुपए तक बचाए जा सकते हैं। इतना ही नहीं हंटर 350 डैपर व्हाइट, ऐश ग्रे बाइक की सिविल एक्स शोरूम कीमत 1,69,656 रुपए है, जबकि CSD एक्स शोरूम कीमत 1,47,86 रुपए है। Hunter 350 का इंडेक्स नंबर SKU-64003 है, जिसकी सिविल एक्स शोरूम 1,74, 655 रुपये है और इसकी CSD एक्स शोरूम 1,49,257 रुपये है। ऐसे में इस बाइक पर 25,398 रुपये की बचत होगी। रॉयल एनफील्ड की अन्य बाइक्स भी इस टैक्स फ्री स्कीम के तहत उपलब्ध हैं। इन बाइक्स पर ग्राहकों को 36,000 रुपए तक की बचत हो सकती है।

PunjabKesari

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!