Edited By rajesh kumar,Updated: 18 Feb, 2024 06:09 PM
तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के एक नेता ने रविवार को पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू के प्रति अपनी श्रद्धा को दर्शान के लिए उनके आदमकद ‘कट-आउट' का अपने खून से अभिषेक किया।
नेशनल डेस्क: तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के एक नेता ने रविवार को पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू के प्रति अपनी श्रद्धा को दर्शान के लिए उनके आदमकद ‘कट-आउट' का अपने खून से अभिषेक किया। इस अवसर का उपयोग करते हुए इस नेता ने आंध्रप्रदेश विधानसभा या लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए टिकट की मांग भी कर दी। बी वेंकटेश्वर राव उर्फ बुड्डा वेंकन्ना ने अपना एक यूनिट रक्त एकत्र किया और बाद में उससे नायडू के कट-आउट का अभिषेक किया। उन्होंने उसी खून से अपने घर की दीवार पर ‘‘सीबीएन (चंद्रबाबू नायडू) जिंदाबाद, मेरी जान'' लिखा।
वेंकन्ना ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह चंद्रबाबू नायडू के प्रति मेरी अत्यधिक भक्ति का एक प्रदर्शन है। यह कृत्य केवल हमारी भक्ति प्रदर्शित करने के लिए था, विद्रोह नहीं... चंद्रबाबू नायडू मेरे भगवान हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘नायडू के लिए ऐसे लोगों को चुनना महत्वपूर्ण है जो ईमानदार और वफादार हों, इसलिए मैं विजयवाड़ा पश्चिम विधानसभा सीट या अनकापल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांग रहा हूं।''
हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि वह पार्टी आलाकमान द्वारा लिए गए निर्णय का पालन करेंगे। उम्मीद है कि तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) 20 फरवरी के आसपास आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा करेगी।