Edited By Pardeep,Updated: 23 Oct, 2024 10:31 PM
दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों से कक्षाओं, प्रयोगशालाओं और पुस्तकालयों में मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने को कहा है। शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को जारी एक परिपत्र में कहा, “शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को कक्षाओं और प्रयोगशालाओं में बच्चों को...
नई दिल्लीः दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों से कक्षाओं, प्रयोगशालाओं और पुस्तकालयों में मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने को कहा है। शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को जारी एक परिपत्र में कहा, “शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को कक्षाओं और प्रयोगशालाओं में बच्चों को पढ़ाते समय तथा पुस्तकालयों में मोबाइल फोन का उपयोग करने से बचना चाहिए।”
परिपत्र में शिक्षकों से पढ़ाई के लिए अधिक अनुकूल माहौल तैयार करने का आह्वान किया गया और उनसे (शिक्षकों से) स्कूल में उपलब्ध स्मार्ट बोर्ड, प्रोजेक्टर और ‘के-यान' उपकरणों का उपयोग करने का निर्देश दिया गया।
‘के-यान' (नॉलेज-यान-व्हीकल) ऐसा उपकरण है, जो कंप्यूटर और प्रोजेक्टर को एकल उपकरण में तब्दील कर दीवार या सपाट सतह को भी डिजिटल स्क्रीन में परिवर्तित कर देता है।