Test Series England: Rohit Sharma से छिन ली जाएगी कप्तानी! टेस्ट में जीरो रोहित शर्मा?

Edited By Anu Malhotra,Updated: 17 Mar, 2025 08:19 AM

team india champions trophy 2025 rohit sharma captaincy

टीम इंडिया ने 13 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया, जिससे रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर सराहना हो रही है। लेकिन अब बड़ा सवाल यह है कि क्या उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी कप्तान बनाए रखा जाएगा? IPL 2025 के चार हफ्ते बाद टीम इंडिया को...

नेशनल डेस्क:  टीम इंडिया ने 13 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया, जिससे रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर सराहना हो रही है। लेकिन अब बड़ा सवाल यह है कि क्या उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी कप्तान बनाए रखा जाएगा? IPL 2025 के चार हफ्ते बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी लीडरशिप को देखते हुए ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि वह इस सीरीज में भी टीम की कमान संभाल सकते हैं और नहीं भी? हालांकि, चयनकर्ताओं ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया है।

टेस्ट कप्तानी को लेकर मतभेद?

  एक रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तानी सौंपने पर चयन समिति में एकराय नहीं बन पाई है। सफेद गेंद क्रिकेट में उनकी कप्तानी शानदार रही है, जहां भारत ने उनके नेतृत्व में लगातार तीन ICC फाइनल खेले हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनकी कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

टेस्ट में रोहित शर्मा की चुनौती

भारत के टेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो पिछले साल अक्टूबर में न्यूजीलैंड ने इतिहास रचते हुए भारत को उसके घर में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम इंडिया को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा, जिससे भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की रेस से बाहर हो गया था।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र में भारत को 9 जीत के मुकाबले 8 हार झेलनी पड़ी थीं। वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच से खुद को बाहर रखकर रोहित ने चौंकाने वाला फैसला लिया था, जिस पर काफी बहस हुई थी।

अब देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा पर भरोसा जताते हैं या टेस्ट क्रिकेट में नए कप्तान की तलाश करते हैं।

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!