Edited By Parminder Kaur,Updated: 15 Mar, 2025 08:34 PM

बिहार में होली पर अक्सर ही ज्यादा चर्चा पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव की होती है, लेकिन इस बार उनके बेटे तेज प्रताप यादव सुर्खियों में रहे, जिसका कारण उनका एक वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
नेशनल डेस्क. बिहार में होली पर अक्सर ही ज्यादा चर्चा पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव की होती है, लेकिन इस बार उनके बेटे तेज प्रताप यादव सुर्खियों में रहे, जिसका कारण उनका एक वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में तेज प्रताप यादव मंच पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। उनके सामने कई कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद हैं। अचानक उन्होंने एक पुलिसकर्मी से कहा, 'ओ सिपाही, गाना बजाया जाएगा और तुम्हें ठुमका लगाना है। बुरा मत मानो, होली है। अगर ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड हो जाओगे। बुरा ना मानो, होली है।' इसके बाद तेज प्रताप ने गाना शुरू किया और सिपाही को मजबूरी में डांस करना पड़ा। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने की धमकी देकर नाचने के लिए कहा जा रहा है, सोचिए पहले क्या हालात रहे होंगे!" एक अन्य यूजर ने कहा, "इन्होंने तो कुछ नहीं किया, कुछ लोग कलेक्टर और कमिश्नर से खैनी बनवाते थे।" वहीं एक यूजर ने सवाल उठाया, "बिहार में कब सुधार आएगा और ऐसे लोग कब सुधरेंगे? आखिर ये लोग ऑन कैमरा ऐसे बयान कैसे दे सकते हैं?