तेजस्वी ने लालू यादव के ऑफर पर दी अपनी प्रतिक्रिया कहा- नीतीश गांधीवादी हैं, वे गांधी के...

Edited By Radhika,Updated: 02 Jan, 2025 02:16 PM

tejashwi said nitish is a gandhian he is gandhi s

बिहार की सियासत में हचलल दिखाई दे रही है। पूर्व डिप्टी सीएम ने नीतीश कुमार को लालू यादव की तरफ से दिए ऑफर पर बयान जारी किया है। तेजस्वी यादव ने कहा, "लालू जी ने ऐसी बात मीडिया को शांत करने के लिए कही थी। आप लोग रोज पूछते रहते हैं, तो क्या बोलेंगे।

नेशनल डेस्क:  बिहार की सियासत में हचलल दिखाई दे रही है। पूर्व डिप्टी सीएम ने नीतीश कुमार को लालू यादव की तरफ से दिए ऑफर पर बयान जारी किया है। तेजस्वी यादव ने कहा, "लालू जी ने ऐसी बात मीडिया को शांत करने के लिए कही थी। आप लोग रोज पूछते रहते हैं, तो क्या बोलेंगे।" नीतीश कुमार की वापसी पर कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि, 'जो भी गांधीवादी हैं, वह हमारे साथ आएंगे। नीतीश कुमार गांधीवादी हैं, वे गांधी के सिद्धांतों पर चलते हैं।'

PunjabKesari
इस बीच नीतीश सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि RJD के एक नेता का कहना है कि दरवाजे बंद है, तो दूसरे बड़े नेता बोलते हैं कि दरवाजा खुला हुआ है। इसका मतलब यह है कि कन्फ्यूजन उधर है, इधर नहीं, हम जहां हैं वही हैं। इस मामले में LJPR के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव और राजद सपना देख रहे हैं। एनडीए गठबंधन पूरी तरह मजबूत है।


इससे पहले, लालू यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए उनका दरवाजा हमेशा खुला है और नीतीश को इसे खुला रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार साथ आते हैं, तो उनका स्वागत है और वे उनका साथ लेंगे। लालू यादव ने यह भी कहा कि अगर नीतीश कुमार भाग जाते हैं, तो उन्हें माफ कर दिया जाएगा।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!