Edited By Anu Malhotra,Updated: 25 Jan, 2024 12:46 PM
तेलंगाना में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही एबीवीपी की महिला कार्यकर्ता को पुलिस ने बाल पकड़कर सड़क पर सरेआम घसीटा। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
नेशनल डेस्क: तेलंगाना में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही एबीवीपी की महिला कार्यकर्ता को पुलिस ने बाल पकड़कर सड़क पर सरेआम घसीटा। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, ये स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की 100 एकड़ जमीन बचाने के लिए प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे कि इस बीच तेलंगाना के रंगारेड्डी में बुधवार को स्कूटी पर सवार दो महिला पुलिस ने एबीवीपी की एक महिला कार्यकर्ता को बाल पकड़कर घसीटे हुए दिखी।
एबीवीपी की यह महिला कार्यकर्ता प्रोफेसर जयशंकर तेलंगाना स्टेट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की छात्रा है।वहीं अभ बीआरएस की नेता के. कविता ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस व्यवहार के लिए तेलंगाना पुलिस को बिना शर्त माफी मांगने की दरकार है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, तेलंगाना पुलिस से जुड़ी हालिया घटना बेहद चिंताजनक और बिल्कुल अस्वीकार्य है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही छात्रा को घसीटना और उससे अभद्र व्यवहार करना तेलंगाना पुलिस की आक्रामक रवैया को दर्शाता है।
बता दें कि छात्रों के समर्थन में एबीवीपी ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था. पुलिस ने 20 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।