mahakumb

तेलंगाना में पुलिस ने 100 किलोमीटर तक पीछा कर एम्बुलेंस चोर को पकड़ा

Edited By Parveen Kumar,Updated: 08 Dec, 2024 12:58 AM

telangana police chased the ambulance thief for 100 km and caught him

हैदराबाद के निकट हयात नगर से शनिवार को एक एम्बुलेंस चुराने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति को तेलंगाना के नलगोंडा जिले में करीब 100 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पकड़ लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नेशनल डेस्क : हैदराबाद के निकट हयात नगर से शनिवार को एक एम्बुलेंस चुराने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति को तेलंगाना के नलगोंडा जिले में करीब 100 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पकड़ लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत होता है और उसने सुबह एक अस्पताल से 108 एम्बुलेंस सेवा का वाहन चुराया और सायरन बजाते हुए उसे हैदराबाद-विजयवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेकर गया।

पुलिस ने बताया कि पीछा करने के दौरान एक सहायक उपनिरीक्षक घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि एम्बुलेंस चोरी की सूचना मिलने के बाद रास्ते में पड़ने वाले विभिन्न थानों के पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!