तेलंगाना सुरंग हादसा: सात लापता लोगों की खोज में राहत और बचाव कार्य जारी

Edited By Rahul Rana,Updated: 17 Mar, 2025 01:12 PM

telangana tunnel accident rescue find seven missing people

तेलंगाना के नागरकुरनूल में ‘श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल' (एसएलबीसी) परियोजना की सुरंग का एक हिस्सा ढहने से उसके अंदर फंसे सात लोगों को खोजने के लिए जारी तलाश अभियान सोमवार को 24वें दिन तेजी से जारी है। अधिकारी बचाव कर्मियों की संख्या बढ़ाकर संभावित...

नेशनल डेस्क: तेलंगाना के नागरकुरनूल में ‘श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल' (एसएलबीसी) परियोजना की सुरंग का एक हिस्सा ढहने से उसके अंदर फंसे सात लोगों को खोजने के लिए जारी तलाश अभियान सोमवार को 24वें दिन तेजी से जारी है। अधिकारी बचाव कर्मियों की संख्या बढ़ाकर संभावित मानव उपस्थिति के लिए चिह्नित ‘डी1' और ‘डी2' बिंदुओं पर खोज अभियान में तेजी लाने की कोशिश कर रहे थे। रविवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि दक्षिण मध्य रेलवे, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एसडीआरएफ, सरकारी खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज, खनिक और अन्य कर्मी आवश्यक उपकरणों की मदद से तलाश अभियान में योगदान दे रहे हैं। 

इसमें बताया गया कि तलाश अभियान में उन्नत प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल किया जा रहा है और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से भी मदद ली जा रही है। एसएलबीसी परियोजना की सुरंग का एक हिस्सा 22 फरवरी को ढह जाने के बाद इंजीनियर और मजदूरों समेत आठ लोग इसमें फंस गए थे। ‘टनल बोरिंग मशीन' (टीबीएम) ऑपरेटर के रूप में काम करने वाले गुरप्रीत सिंह का शव नौ मार्च को बरामद किया गया था। उनका शव पंजाब में रहने वाले उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!