Edited By Anu Malhotra,Updated: 04 Jan, 2025 02:42 PM
भारत की अग्रणी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने हमेशा अपने यूजर्स को बेहतरीन और किफायती प्लान्स के जरिए लुभाया है। मुकेश अंबानी की इस कंपनी को अब उनके बेटे आकाश अंबानी संभालते हैं। जियो ने देशभर में सस्ते इंटरनेट और बेहतर कनेक्टिविटी की दिशा में बड़ा...
नेशनल डेस्क: भारत की अग्रणी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने हमेशा अपने यूजर्स को बेहतरीन और किफायती प्लान्स के जरिए लुभाया है। मुकेश अंबानी की इस कंपनी को अब उनके बेटे आकाश अंबानी संभालते हैं। जियो ने देशभर में सस्ते इंटरनेट और बेहतर कनेक्टिविटी की दिशा में बड़ा योगदान दिया है। अब कंपनी एक ऐसा प्लान लेकर आई है, जो अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और कई शानदार सुविधाएं कम कीमत पर उपलब्ध करवा रहा है। यह प्लान सिर्फ ₹1899 में मिलता है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
11 महीने की रिचार्ज टेंशन खत्म
जियो ने हाल ही में अपने कुछ प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया था, जिसके चलते कुछ ग्राहक बीएसएनएल की ओर रुख कर गए। हालांकि, बीएसएनएल के नेटवर्क की सीमित पहुंच का फायदा उठाते हुए जियो ने एक खास प्लान पेश किया है। ₹1899 के इस प्लान की वैधता 336 दिनों (करीब 11 महीने) की है। यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है, जिन्हें डेटा की कम जरूरत होती है या जो घर में वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं।
क्या मिलता है इस प्लान में?
डाटा: कुल 24GB डेटा।
कॉलिंग: लोकल और एसटीडी नंबरों पर अनलिमिटेड कॉल।
एसएमएस: 3600 फ्री SMS।
एडिशनल बेनिफिट्स: Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का फ्री एक्सेस। (Jio Cinema प्रीमियम सब्सक्रिप्शन शामिल नहीं है)।
कम खर्च में बेहतर विकल्प: ₹479 प्लान
अगर आप कम पैसे खर्च करना चाहते हैं, तो जियो का ₹479 का प्लान भी एक बेहतरीन ऑप्शन है।
वैधता: 84 दिन।
डाटा: 6GB।
कॉलिंग: अनलिमिटेड।
एडिशनल बेनिफिट्स: Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का फ्री एक्सेस।
कौन सा प्लान आपके लिए बेस्ट है?
अगर आप लंबे समय तक रिचार्ज की झंझट से बचना चाहते हैं और वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं, तो ₹1899 का प्लान आपके लिए एकदम सही है। वहीं, सीमित बजट वाले यूजर्स के लिए ₹479 का प्लान एक शानदार विकल्प हो सकता है।रिलायंस जियो के ये प्लान न सिर्फ किफायती हैं, बल्कि उपयोगकर्ताओं को बेहतर सुविधाएं भी देते हैं। अपनी जरूरत के अनुसार प्लान चुनें और कनेक्टेड रहें!