Hanuman Temple : हनुमान जी का अनोखा मंदिर जहां एक दिन में 3 बार रूप बदलते है संकट मोचन, लगती है भक्तों की भीड़

Edited By Utsav Singh,Updated: 01 Oct, 2024 06:38 PM

temple of hanuman ji sankat mochan changes his form 3 times a day

हनुमान जी के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन विशेष माना जाता है। इन दिनों में मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिलती है। क्या आपको हनुमान जी के एक ऐसे मंदिर के बारे में पता है, जहां वे एक दिन में 3 बार अपना रूप बदलते हैं? आइए जानते है विस्तार से...

नेशनल डेस्क : हिंदू धर्म में अनेकों देवी-देवता हैं, जिनकी पूजा हम श्रद्धा और भाव से करते हैं। भगवान हनुमान का हिंदू धर्म में एक विशेष स्थान है। भक्त बड़ी संख्या में संकट मोचन की पूजा करते हैं। उनका मानना है कि हनुमान जी हर प्रकार की समस्याओं का समाधान निकालने में सक्षम हैं। भक्तों का यह विश्वास है कि हनुमान जी की शरण में जाने से हर समस्या का हल चुटकी बजाते ही हो जाता है। उन्हें संकट से उबारने वाले देवता के रूप में पूजा जाता है। क्या आपको हनुमान जी के एक ऐसे मंदिर के बारे में पता है, जहां वे एक दिन में तीन बार अपना रूप बदलते हैं? यह मंदिर मध्य प्रदेश में स्थित है और इसे हनुमान जी के सबसे अद्भुत मंदिरों में से एक माना जाता है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें- कौन हैं जस्टिस संजीव खन्ना ? जो CJI चंद्रचूड़ के बाद होंगे अगले चीफ जस्टिस

यह मंदिर MP के एक छोटे से गांव में स्थित है...
यह मंदिर मध्य प्रदेश के नर्मदा नदी के किनारे स्थित छोटे से गांव पुरवा में है। इसे हनुमान जी के सबसे पुराने मंदिरों में से एक माना जाता है। इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां की मूर्ति दिन में 24 घंटे में तीन बार अपना रूप बदलती है। इस मंदिर की मूर्ति अद्वितीय है। भक्तों का मानना है कि यह मूर्ति जीवंत है, और इसके चेहरे पर तेज नजर आता है। यहां आने वाले श्रद्धालु हनुमान जी से अपनी समस्याओं का हल मांगते हैं और उनकी कृपा पाने के लिए प्रार्थना करते हैं।

यह भी पढ़ें- Share Market की इस उड़ान में खुदरा निवेशक पैसा लगाएं या करें इंतजार... जानिए एक्सपर्ट की राय

मूर्ति के तीन रूप

  1. सुबह 4 से 12 बजे: इस समय बजरंग बली का बाल स्वरूप देखने को मिलता है।
  2. दोपहर 12 से शाम 6 बजे: इस अवधि में बजरंग बली युवावस्था में होते हैं।
  3. शाम 6 से सुबह 6 बजे: इस समय मूर्ति वृद्धावस्था में रहती है।

यह भी पढ़ें- Train Accident : फिर टला बड़ा हादसा, टूटी पटरी पर दौड़ी केरला एक्सप्रेस... यात्रियों की थम गई सांसें

PunjabKesari

मूर्ति की विशेषता

इस मंदिर की मूर्ति का रंग लाल होता है, जिसमें हनुमान जी एक हाथ में पर्वत और दूसरे हाथ में गदा लिए हुए हैं। इस मूर्ति की खास बात यह है कि हनुमान जी रुद्राक्ष की माला का जाप करते नजर आते हैं, जो उनके सीने से लगी हुई है। यह विशेषता इस मूर्ति को और भी अद्भुत बनाती है और भक्तों में गहरी श्रद्धा जागृत करती है। भक्तों का मानना है कि यह मूर्ति उनकी भक्ति और प्रार्थनाओं को सुनती है, जिससे उन्हें मनचाहा फल मिलता है।

यह भी पढ़ें- Festival Train : दीवाली- छठ पूजा में सफर करने वाले यात्रियों की मौज, अब मिलेगी कन्फर्म टिकट

अद्वितीयता और मान्यता
यहां के पंडितों के अनुसार, इस प्रकार की मूर्ति कहीं और नहीं है, और इसे कोई भी शिल्पकार नहीं बना सकता। यह मूर्ति अपने आप में अनूठी है, और यहां साक्षात बजरंगबली का जाप किया जाता है। इसलिए, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ यहां देखने को मिलती है, जो इस मंदिर की दिव्यता और चमत्कार का प्रमाण है। भक्त अपनी समस्याओं का समाधान और आशीर्वाद पाने के लिए इस अद्भुत मूर्ति के दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं, और यह स्थान भक्ति और आस्था का एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!