Edited By Pardeep,Updated: 19 Feb, 2025 03:09 AM

उत्तर प्रदेश के अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी से श्रद्धालुओं को लेकर दिल्ली लौट रहा एक टैंपो ट्रैवलर मंगलवार शाम नोएडा के सेक्टर-63 में पलट गया, जिससे इस हादसे में चालक समेत 17 लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी से श्रद्धालुओं को लेकर दिल्ली लौट रहा एक टेंपो ट्रैवलर मंगलवार शाम नोएडा के सेक्टर-63 में पलट गया, जिससे इस हादसे में चालक समेत 17 लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को छुट्टी दे दी गई।
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को लेकर मंगलवार शाम एक टेंपो ट्रैवलर दिल्ली लौट रहा था। जैसे ही ट्रैवलर हिंडन नदी को पार कर एसजेएम कट के पास पहुंचा कि चालक को झपकी आ गई और यह डिवाइडर से टकराकर पलट गया। सिंह ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।