जनता के समर्थन के बिना आतंकवाद को समाप्त नहीं किया जा सकता : उमर अब्दुल्ला

Edited By Radhika,Updated: 24 Mar, 2025 02:33 PM

terrorism cannot be eradicated without public support omar abdullah

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में आतंकवाद को समाप्त करना जनता के समर्थन के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार केंद्रीय गृह मंत्रालय को सहयोग दे रही है ताकि प्रदेश में स्थिति शांतिपूर्ण बनी रहे।

नेशनल डेस्क:  जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में आतंकवाद को समाप्त करना जनता के समर्थन के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार केंद्रीय गृह मंत्रालय को सहयोग दे रही है ताकि प्रदेश में स्थिति शांतिपूर्ण बनी रहे। उन्होंने विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले पत्रकारों से कहा, "यह (सुरक्षा) सीधे हमारी जिम्मेदारी नहीं है। मैं बार-बार कह रहा हूं कि आतंकवाद को समाप्त करना जनता के समर्थन के बिना संभव नहीं है। निर्वाचित सरकार प्रयास कर रही है और उपराज्यपाल का सहयोग कर रही है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे और शांति बनी रहे।"

PunjabKesari

कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सान्याल में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान पर पूछे गए सवाल के जवाब में अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा, "मेरी जानकारी के अनुसार, अभी तक आतंकियों से कोई संपर्क नहीं हुआ है। संदिग्ध गतिविधि के आधार पर तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरु किया गया है। देखते हैं, आगे स्थिति कैसी बनती है।" मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान एक सीमावर्ती गांव में चल रहा है इसलिए आशंका है कि आतंकी सीमा पार से आए हों।

उन्होंने कहा, "अभी इस पर कोई टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। देखते हैं स्थिति क्या होती है।" कठुआ और बिलावर में बार-बार हो रहे आतंकी हमलों को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू क्षेत्र के कई हिस्सों में पिछले कुछ वर्षों में आतंकवादी गतिविधियां देखी गई हैं। अब्दुल्ला ने कहा, "हमने राजौरी और पुंछ सहित कई अन्य इलाकों में भी आतंकवाद की घटनाओं को देखा है। उनकी कोशिश शांति भंग करने की है।"

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!