Edited By Yaspal,Updated: 01 Nov, 2024 08:35 PM
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने एक बार फिर बाहरी लोगों को निशाना बनाया है। जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने बडगाम में गोलीबारी की है। इसमें दो बाहरी व्यक्तियों को गोली लगी है।
नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने एक बार फिर बाहरी लोगों को निशाना बनाया है। जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने बडगाम में गोलीबारी की है। इसमें दो बाहरी व्यक्तियों को गोली लगी है। घायल मजदूरों को अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेराबंदी कर ली है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
घायल हुए लोग कौन हैं?
उत्तर प्रदेश के साहनपुर के रहने वाले उस्मान मलिक पुत्र (20) एम जूल्फान मलिक और सुफिया (25) पुत्र एम ईनाम इलियास को गोली लगी है। उस्मान को दाहिने हांथ में चोट आई है और सुफियान के दाहिने पैर में चोट लगी है। दोनों जल शक्ति विभाग में डेली वेजेज के रूप में काम कर रहे थे। दोनों मजदूरों को बंदूक के शॉट लगने से घाव हो गया है, लेकिन उनकी स्थिति को स्थिर बताया जा रहा है। दोनों घायलों को जेवीसी हॉस्पिटल बेमिना में भर्ती करवाया गया है।