Tesla ने 18 लाख से ज्यादा गाड़ियों को किया रिकॉल, इस खराबी के चलते कंपनी ने लिया फैसला

Edited By Parminder Kaur,Updated: 31 Jul, 2024 09:46 AM

tesla to recall over 1 8 million us vehicles over hood issue

Tesla ने अमेरिका में 1.8 मिलियन (करीब 18 लाख गाड़ियां) से अधिक गाड़ियों को रिकॉल किया है। यह रिकॉल चार मॉडलों के लिए जारी किया गया है, जिनमें Model 3, Model S, Model X और Model Y शामिल है। Model 3, Model S, Model X साल 2021 से 2024 के बीच बनाए गए...

ऑटो डेस्क. Tesla ने अमेरिका में 1.8 मिलियन (करीब 18 लाख गाड़ियां) से अधिक गाड़ियों को रिकॉल किया है। यह रिकॉल चार मॉडलों के लिए जारी किया गया है, जिनमें Model 3, Model S, Model X और Model Y शामिल है। Model 3, Model S, Model X साल 2021 से 2024 के बीच बनाए गए हैं। वहीं Model Y साल 2020 से 2024 के बीच बनाया गया है। इन गाड़ियों को अनलॉक हुड के सही से काम नहीं करने के कारण रिकॉल किया गया है।

PunjabKesari
टेस्ला की गाड़ियां रिकॉल करने को लेकर नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने जानकारी देते हुए कहा कि टेस्ला ने USA में करीब 18 लाख से ज्यादा गाड़ियों को रिकॉल किया है। इन गाड़ियों को रिकॉल करने की पीछे की वजह सॉफ्टवेयर के अनलॉक हुड का सही से काम नहीं करना है। यह गाड़ी चलाते समय पूरी तरह से खुल सकता है और ड्राइवर के विजुअल को ब्लॉक कर सकता है, जिसकी वजह से सड़क घटना होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही NHTSA ने कहा कि टेस्ला ने इस समस्या को ठीक करने के लिए ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है।

PunjabKesari
बता दें पिछले महीने टेस्ला ने बड़ी मात्रा में साइबरट्रकों को रिकॉल किया था। इन्हें विंडशील्ड वाइपर और बाहरी ट्रिम के साथ दूसरी समस्याओं के कारण वापस बुलाया गया था।

Related Story

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!