mahakumb

फाइनल में चहल के साथ दिखीं 'मिस्ट्री गर्ल' ने बताया सब सच, कहा- ‘पिछले 2-3 दिनों से....,

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 10 Mar, 2025 01:19 PM

the  mystery girl  seen with chahal in the final told the whole truth

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत की जीत के साथ ही स्टेडियम में मौजूद कुछ खास मेहमानों ने भी सुर्खियां बटोरीं। इस बार चर्चा का केंद्र रहीं आरजे महवश, जिनकी क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से...

नेशनल डेस्क: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत की जीत के साथ ही स्टेडियम में मौजूद कुछ खास मेहमानों ने भी सुर्खियां बटोरीं। इस बार चर्चा का केंद्र रहीं आरजे महवश, जिनकी क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी नजर आईं। वहीं, आरजे महवश भी स्टेडियम में मौजूद थीं, जिसने फैंस के बीच अटकलों का बाजार गर्म कर दिया। कुछ तस्वीरों में आरजे महवश और युजवेंद्र चहल को एक साथ देखा गया, जिससे एक बार फिर उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में आरजे महवश को स्टेडियम में बैठे देखा जा सकता है, जिससे फैंस के बीच यह सवाल उठने लगे कि क्या वे चहल को सपोर्ट करने आई थीं? बता दें कि इससे पहले भी दोनों के रिश्ते की खबरें चर्चा में रह चुकी हैं। हालांकि, जब यह मामला पहली बार सामने आया था, तब आरजे महवश ने इसे लेकर सफाई दी थी।

आरजे महवश ने पहले ही कर दिया था इनकार

जनवरी 2025 में जब युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के अफेयर की खबरें पहली बार आई थीं, तब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर इसे पूरी तरह गलत बताया था। आरजे ने कहा था, "कुछ आर्टिकल और अटकलें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। ये देखना इंटरेस्टिंग है कि अफवाह कितनी बेबुनियाद हैं।"

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)


‘मेरा नाम मत घसीटिए’ – आरजे महवश

 

आरजे महवश ने आगे लिखा था, "मुझे माफ करें, ये कौन सा साल है? आप कितने लोगों को डेट कर रहे हैं? मैं पिछले कुछ दिनों से धैर्य रख रही थी, लेकिन अब और नहीं। मैं किसी भी PR टीम को अन्य लोगों की छवि को बचाने के लिए मेरा नाम घसीटने नहीं दूंगी।" उन्होंने अपील की थी कि लोगों को अपने मुश्किल समय में अपने परिवार और दोस्तों के साथ शांति से रहने दिया जाए।

चहल और धनश्री के रिश्ते पर उठे सवाल

गौरतलब है कि भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की शादी 2020 में हुई थी। हाल ही में दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आई हैं, जिससे उनके तलाक की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि, इस मामले पर चहल और धनश्री की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

फैंस के बीच मची खलबली

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो को देखकर फैंस ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ लोग इसे महज संयोग मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे नए रिश्ते की शुरुआत के तौर पर देख रहे हैं। अब देखना होगा कि इस पूरे मामले पर चहल या महवश की ओर से कोई नई प्रतिक्रिया आती है या नहीं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!