मक्खियों ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री... जबलपुर में हुए एक हत्याकांड की हैरतअंगेज कहानी

Edited By Yaspal,Updated: 05 Nov, 2024 05:03 PM

the astonishing story of a murder that took place in jabalpur

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पुलिस ने हत्या का एक मामला, 19 वर्षीय संदिग्ध व्यक्ति के कपड़ों पर लगी मक्खियों की मदद से सुलझा लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) (ग्रामीण) सोनाली दुबे ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि संदिग्ध की पहचान धरम...

भोपालः मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पुलिस ने हत्या का एक मामला, 19 वर्षीय संदिग्ध व्यक्ति के कपड़ों पर लगी मक्खियों की मदद से सुलझा लिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) (ग्रामीण) सोनाली दुबे ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि संदिग्ध की पहचान धरम ठाकुर के रूप में हुई है और उसे रुपयों को लेकर हुए विवाद के बाद अपने चाचा मनोज ठाकुर उर्फ ​​मन्नू (26) की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित 30 अक्टूबर की सुबह काम के लिए घर से निकला था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा और अगले दिन उसका शव देवरी टपरिया गांव के एक खेत में पड़ा मिला।

दुबे ने बताया कि आरोपी वह आखिरी व्यक्ति था जिसे चरगावां इलाके के बाजार में पीड़ित के साथ देखा गया था। चरगावां थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी ने मंगलवार को बताया कि हत्या स्थल पर भीड़ में मौजूद आरोपी की आंखें लाल थीं और उसके सीने पर कुछ निशान दिखाई दे रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘उस व्यक्ति के बारे में पूछताछ करते समय मैंने देखा कि उसके कुछ कपड़ों पर मक्खियां चिपकी हुई थीं, जिससे खून के धब्बे होने का संदेह हुआ। हालांकि उसके पहने हुए गहरे रंग के कपड़ों में खून के धब्बे दिखाई नहीं दे रहे थे।''

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद फोरेंसिक टीम से आरोपी के कपड़ों की जांच कराई और पता चला कि उन पर खून के धब्बे थे। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पहले तो खुद को निर्दोष बताया लेकिन बाद में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि जांच से पता चला है कि आरोपी को आखिरी बार मृतक के साथ चरगावां के बाजार में देखा गया था, जहां उन्होंने शराब और ‘चिकन' खरीदा था। उन्होंने बताया कि बाद में उन सामग्री पर खर्च की गई धनराशि को लेकर उनमें विवाद हो गया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर पीड़ित पर कीलें लगी किसी चीज से हमला किया और भाग गया। पीड़ित को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!